इस देश में घर-घर में लगा है AC, जानिए अमेरिका, चीन और भारत के क्या हैं हाल



<p style="text-align: justify;"><strong>AC:</strong> लोग बढ़ती गर्मी से बेहाल होकर अपने घरों में एसी लगवाते हैं ताकि उन्हें भभकती हुयी गर्मी से राहत मिले. कई देशों में बेहतर जीवन स्तर के कारण भी लोग एसी का यूज करने लगे हैं. भारत देश में आज भी एसी (AC) को स्टेटस सिंबल से जोड़ कर देखा जाता है. भारत मे ऐसा माना जाता है कि जिनके घर में एसी होता है उन्हें हाई स्टैटस का माना जाता है और जिनके पास एसी नहीं होता है उन्हें लो स्टैटस का माना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एसी के यूज के मामले में भारत 8 प्रतिशत के वैश्विक औसत दर से भी ज्यादा पीछे है. इसी के विपरित एक देश ऐसा भी हैं जहां हर दूसरे घर में आपको एसी लगा मिलेगा. आइए जानते हैं कि वह कौन सा देश है जहां 100 मे से 91 घरों में एसी लगा हुआ है?&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">सबसे ज्यादा एसी यूज करने वाला देश&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">हैरान करने वाली बात यह है कि सबसे ज्यादा एसी अमेरिका या यूरोप जैसे विकसित देश के घरों में नहीं बल्कि एशिया के छोटे से देश जापान के घरों में यूज किए जाते है. जापान देश में 100 में से 91 घरों में एसी का यूज हो रहा हैं. आसान शब्दों में कहा जाए तो जापान में 91 प्रतिशत घरों में लोग एसी का यूज कर रहे हैं. दूसरे नंबर पर आता है अमेरिका, जापान के बाद सबसे ज्यादा एसी अमेरिका के घरों में लगे हुए है जहां 90 प्रतिशत घरों में एसी यूज किए जा रहे है.</p>
<h3 style="text-align: justify;">चीन के कितने घरों में है एसी&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">एसी का यूज करने में कोरिया का स्थान तीसरा है. कोरिया में 86 प्रतिशत घरों में एसी का यूज किया जाता है. चीन की बात करे तो केवल 60 प्रतिशत घरों मे एसी लगा हुआ है, इसी के साथ चीन चौथे स्थान पर है. मेक्सिको और ब्राजील में 16 प्रतिशत घरों में एसी का यूज किया जा रहा है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">भारत के कितने प्रतिशत घरों में है एसी&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">भारत देश आबादी के मामले में तो पहले नंबर पर आता है लेकिन एसी की बात की जाए तो, लगभग 142 करोड़ की आबादी वाले भारत देश में केवल 5 प्रतिशत घरों में ही एसी का इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत एक गर्म देश है और एशिया के दूसरे देशों के मुकाबले एसी का यूज बहुत कम है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">यह भी पढ़े – <a title="इस वेबसाइट पर शुरू हुई तगड़ी सेल, सस्ते में मिल रहे लेटेस्ट स्मार्टफोन" href="https://www.abplive.com/technology/flipkart-big-bachat-dhamaal-sale-is-live-huge-discount-on-latest-smartphone-check-details-2412646" target="_self">इस वेबसाइट पर शुरू हुई तगड़ी सेल, सस्ते में मिल रहे लेटेस्ट स्मार्टफोन</a></h3>



Source link