<p>एग्रीकल्चर सेक्टर का मतलब सिर्फ खेती करना या फिर कृषि वैज्ञानिक बनना ही नहीं होता है. इस सेक्टर में कई और भी अच्छी नौकरियां हैं, जिनमें अगर आपका सलेक्शन हो गया तो आपको लाखों के पैकेज वाली नौकरी मिल जाएगी. तो चलिए आज आपको हम बताते हैं कि कैसे आप एग्रीकल्चर सेक्टर में एक अच्छी और मोटी सैलरी वाली नौकरी पा सकती हैं.</p>
<h3>फूड साइंटिस्ट की नौकरी</h3>
<p>फूड साइंटिस्ट की नौकरी जबरदस्त होती है. अगर आप फूड साइंटिस्ट बन जाते हैं तो आपका काम होता है खाने की चीजों का डेटा और रिसर्च तैयार करना. फूड साइंटिस्ट आपको बताते हैं कि आप लोग जो चीज खा रहे हैं, उसमें किस चीज की कितनी मात्रा है. यानी आप जो चीजें खा रहे हैं, वो आपकी सेहत के लिए कितना सही हैं. ये फूड साइंटिस्ट ही तय करते हैं.</p>
<h3>नाबार्ड ग्रेड ऑफिसर </h3>
<p>नाबार्ड ग्रेड ऑफिसर एग्रीकल्चर सेक्टर की एक शानदार नौकरी है. अगर आप एग्रीकल्चर सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये नौकरी आपके लिए बेहतरीन है. इस नौकरी में आपको 40 से 50 हजार रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी. वहीं इसके लिए एलिजिबिलटी की बात करें तो इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से आपका ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना आनिवार्य है. हालांकि, अगर आप जनरल कैटगरी से आते हैं तो ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 60 फीसदी नंबर जरूर होने चाहिए.</p>
<h3>बायोकेमिस्ट बन सकते हैं</h3>
<p>एग्रीकल्चर सेक्टर में आप चाहें तो बायोकेमिस्ट की नौकरी कर सकते हैं. इस नौकरी में आपको मोटी सैलरी मिलती है. बायोकेमिस्ट अगर आप बन जाएंगे तो आपका काम होगा बागवानी के क्षेत्र में विकासशील कई काम करना. इसके साथ ही बायोकेमिस्ट जो लोग बनते हैं वो ऐसे केमिकल्स का निर्माण करते हैं, जिससे किसानों की उपज में वृद्धि हो सके. भारत की कृषि को उन्नत बनाने में बायोकेमिस्ट का बड़ा हाथ होता है, वह फसल की बीमारी देख कर उसके इलाज के लिए बेहतर पेस्टीसाइड बना सकते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/education/students-will-get-money-through-pm-scholarship-scheme-2023-if-you-have-60-persent-marks-in-12th-then-apply-like-this-2337781">मिलेगी 25 हजार से 1 लाख रुपए की स्कॉलरशिप… 12वीं में है 60 फीसदी अंक तो ऐसे करें अप्लाई</a></strong></p>
Source link
