काजोल की स्किन व्हाइटनिंग को लेकर ट्रोलर्स ने कसा था तंज, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर दिया करारा जवाब



<p style="text-align: justify;"><strong>Kajol Befitting Reply:</strong> बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कही जाने वाली काजोल अपने अभिनय से लोगों का दिल हमेशा से ही जीतती आई हैं. जबसे काजोल ने फिल्मी करियर में अपनी शुरुआत की है तभी से उनके हिट फिल्में लोगों का दिल चुराती हुई नजर आती हैं. कई बार तो काजोल (Kajol) ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. काफी लोग तो उनके स्किन टोन पर भी टिप्पणियां करने लगते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी काजोल से यह कई बार सवाल पूछा जाता है कि वह इतनी ज्यादा गोरी कैसे हुई. जिस पर अब काजोल ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है और अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट को शेयर किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब</strong><br />बता दें कि काजोल (Kajol) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बनी रहती है और हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर को शेयर कर दिया है. एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को अपनी गोरी त्वचा का राज बताते हुए तस्वीर शेयर की है और इस फोटो में नजर आ रहा है कि उन्होंने मास्क लगाया हुआ है और ब्लैक गॉगल्स भी पहने हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि "यह उन सभी के लिए है जो मुझसे मेरी गोरी त्वचा का राज पूछते हैं". मशहूर अदाकारा काजोल (Kajol) ने अपने ट्रोलर्स को काफी करारा जवाब दिया है जिससे कि हर किसी की बोलती बंद हो गई है. इस तस्वीर को देखकर कोई भी यह कह नहीं सकता है कि वह काजोल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/69ece23b429119f7ebec549255f8ce5e1675953471969654_original.jpeg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>काजोल ने बताया अपनी स्किन व्हाइटनिंग का राज</strong><br />काजोल (Kajol) ने एक इंटरव्यू के दौरान भी अपनी गोरी त्वचा को लेकर काफी कुछ बताया था. उन्होंने इस बारे में यह भी कह दिया था कि उन्होंने कोई भी त्वचा को लाइट करने वाली सर्जरी नहीं कराई. साथ ही वह बताती हैं कि वह सिर्फ सूरज की रोशनी से कोसों दूर रहती हैं. इतना ही नहीं काजोल ने यह भी बताया है कि उन्होंने 10 साल तक धूप में लगातार काम किया जिस कारण से उनकी त्वचा पर काफी ज्यादा टैनिंग पड़ गई थी. लेकिन अब मैं धूप में कुछ ज्यादा काम ही नहीं करती जिस वजह से मेरी स्किन की टोन लाइट होती जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-alia-bhatt-kiara-advani-katrina-kaif-ranveer-singh-priyanka-chopra-anushka-sharma-first-look-after-marraige-2330107"><strong>भरी मांग और हाथों में चूड़ा-मेहंदी लगाए मंडप से बाहर आई ये हीरोइन्स, न्यूली वेड हसीनाओं को देख धड़के सबके दिल</strong></a></p>
<div class="uk-flex uk-flex-center uk-flex-between">&nbsp;</div>



Source link