'घायल' अमिताभ नहीं खेल पाए रंग, ब्लॉग शेयर कर याद कीं बच्चन की पुरानी होली पार्टी



<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan Injured:</strong> होली के मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पुराने दिनों को याद करते नजर आए. दरअसल, कुछ दिन पहले बिग बी ‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हैदराबाद में घायल हो गए थे, जिसके चलते वह आराम कर रहे हैं. होली के मौके पर उन्होंने ब्लॉग लिखा और बच्चन परिवार की पुरानी होली पार्टियों को याद किया. उन्होंने लिखा कि समय कभी लौटकर नहीं आता.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बिग बी को याद आए पुराने दिन<br /></strong>अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘घर में सुस्ती का माहौल है. किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी में शामिल नहीं हुआ. चोट के कारण किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थ.’ अमिताभ ने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा, ‘होली का वह उल्लास, जो बेहद जोश और अच्छे तरीके से मनाया जाता था, वह अब खो चुका है. वर्षों तक ऐसा ही माहौल रहा… सभी के लिए खुले दरवाजे.. जश्न में हर किसी का स्वागत… डांस और म्यूजिक में हर कोई सराबोर… दिन की शुरुआत से अगला दिन निकलने तक जोरदार पार्टी… वह वक्त अब लौटकर नहीं आने वाला. मुझे उम्मीद है कि वे भी ऐसा ही करेंगे, लेकिन वर्तमान हालात में यह मुश्किल लगता है.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जब होली को लेकर हुआ कंफ्यूजन<br /></strong>गौरतलब है कि मंगलवार (7 मार्च) को बिग बी ने घर में हुए होलिका दहन के बारे में लिखा था. उन्होंने बताया था, ‘कल रात जलसा में होलिका जलाई गई. होली के दिन को लेकर कंफ्यूजन था, लेकिन अब सब ठीक है. आज होली मनाई जा रही है और कल भी…. तो कंफ्यूजन की स्थिति में मैं जो कर सकता था, वह नहीं हो पाया… मैं आराम कर रहा हूं और खुद को ठीक करने में लगा हुआ हूं…'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>खुद दी थी घायल होने की जानकारी<br /></strong>बता दें कि अमिताभ ने रविवार रात लिखे ब्लॉग में अपने घायल होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान वह घायल हो गए थे. बता दें कि हिंदी और तेलुगू भाषा में बन रही यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी. बिग बी ने बताया कि उनकी पसली में चोट लगी है, जिसमें काफी ज्यादा दर्द है. ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें मुंबई लौटकर आराम करने की सलाह दी.</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/govinda-wife-sunita-finally-break-silence-on-rift-between-her-and-krushna-abhishek-family-2352985"><strong>Govinda Sunita Interview: कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के परिवार में क्यों आई दरार? आखिरकार सुनीता ने बताया सच</strong></a></p>



Source link