<p style="text-align: justify;"><strong>Ranveer Singh Deepika Padukone:</strong> बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की शादी को चार साल से ज्यादा हो गए हैं. इससे पहले तकरीबन छह साल तक इस कपल ने एक दूसरे को डेट किया था. इस जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान दीपिका के रणवीर को इग्नोर करने की खबरें सुर्खियों में छाई हुई थीं. जिसके बाद कहा जा रहा था कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ है. हालांकि झगड़े की खबरों के बीच दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का एक नया रोमांटिक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>झगड़े की खबरों के बीच</strong> <strong>रणवीर ने दीपिका से किया फ्लर्ट<br /></strong>सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका को उनकी डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक डायलॉग को कहते हुए सुना जा सकता है. दीपिका बोलती हैं, "कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है." इस डायलॉग के जवाब में, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ से राम के अपने अवतार में रणवीर भी कहते हैं, "मुझसे पूछो..इसकी गारंटी दे सकता हूं."</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/RanveerOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw">@RanveerOfficial</a> & <a href="https://twitter.com/deepikapadukone?ref_src=twsrc%5Etfw">@deepikapadukone</a> being flirty at the Indian Sports Honors awards 🥰🧿<a href="https://twitter.com/hashtag/RanveerSingh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RanveerSingh</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Deepveer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Deepveer</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/DeepikaPadukone?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DeepikaPadukone</a> <a href="https://t.co/nocjPnG8nU">pic.twitter.com/nocjPnG8nU</a></p>
— RANVEER SINGH TR FC (@Ranveer_Turkiye) <a href="https://twitter.com/Ranveer_Turkiye/status/1640336569352716289?ref_src=twsrc%5Etfw">March 27, 2023</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>‘</strong><strong>दीपवीर’</strong><strong> की केमिस्ट्री </strong><strong>ने फैंस को दी राहत</strong><br />वायरल हो रहे वीडियो में ‘दीपवीर’ की केमिस्ट्री ने फैंस को काफी राहत दी है. दरअसल इसी इवेंट के रेड कार्पेट से एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसे देखकर कपल के फैंस की टेंशन बढ़ गई थी. उस वीडियो में दीपिका रणवीर का हाथ पकड़ने से बचती नजर आई थीं. जिसके बाद कहा जा रहा था कि दोनों के बीच अनबन चल रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दीपिका-रणवीर अपने करियर के बेस्ट फेज में हैं</strong><br />बता दें कि दीपिका-रणवीर अपने करियर के बेस्ट फेज में से एक में है. जहां दीपिका अपनी मेगा ब्लॉक बस्टर ‘पठान’ की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं तो वहीं उनके पास प्रभास और ऋतिक रोशन के साथ भी फिल्में हैं. वहीं रणवीर सिंह के पास करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है. इस फिल्म में वो आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. एक्टर के पास संजय लीला भंसाली के साथ भी नई फिल्म है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/when-shraddha-kapoor-was-offered-erotic-thriller-film-by-top-filmmaker-actress-got-confused-gave-this-reaction-2369390"><strong>जब श्रद्धा कपूर को बड़े फिल्ममेकर ने ऑफर की थी इरॉटिक फिल्म, हैरान रह गई थीं एक्ट्रेस, यूं दिया था रिएक्शन</strong></a></p>
Source link
