'तुमको खत्म हो जाना चाहिए था अब तक', जब पत्नी ने Manoj Bajpayee से कही ये बात, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन



<p style="text-align: justify;"><strong>Manoj Bajpayee On Shabana Raza:</strong> नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. वह अपने हर किरदार को इतनी संजीदगी से निभाते हैं कि फैंस भी हैरान हो जाते हैं. ‘सत्या’ से मनोज बाजयेपी को पॉपुलैरिटी मिली थी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फेमस होने के बाद उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों के ऑफर भी ठुकराएं हैं. अब मनोज ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी शबाना रजा का कहना है कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है कि वह अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तुमको तो खत्म हो जाना चाहिए था</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Mashable India के साथ बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने अपने शुरुआती करियर को याद किया. उन्होंने बताया, ‘मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है कि तुम अभी भी इंडस्ट्री में हो. जब मैंने पूछा कि आप ऐसा क्यों कह रही हैं, तो शबाना ने कहा कि तुमने जैसे इतने लोगों को नाराज किया है, तुमको खत्म हो जाना चाहिए था अब तक.’&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लोग ना सुनने के आदी नहीं है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मनोज बाजपेयी ने आगे बताया, ‘इंडस्ट्री में बड़े लोग ना सुनने की आदी नहीं होते हैं और मैंने कई बार ना कहा है. मैं बहुत बार लड़ा हूं सही मौके के लिए. मुझे यह स्वीकार करना होगा कि कई बार मैं ऑफेंसिव भी रहा हूं और मेरे पास कोई रास्ता नहीं था. आपकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर रही है उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे और मैं उसके लिए तैयार नहीं था. मैंने कहा कि इतने सालों मैं यहा हूं तो मुझे पोस्टर में भी स्पेस चाहिए. इसलिए भी मैं लड़ा हूं’.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रोटेक्टिव होने के चलते पड़ जाती है डांट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि वह अपने करीबियों को कैसे प्रोटेक्ट करते हैं? एक्टर ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटी के लिए बहुत अधिक प्रोटेक्टिव हुआ करते थे. मनोज ने कहा, ‘कुछ ज्यादा प्रोटेक्टिव नेचर का हूं, तो डांट भी पड़ जाती है. आज की महिलाएं, चाहे वह मेरी पत्नी हों या मेरी बेटी, वे नहीं चाहते कि आप उनके लिए एक्स्ट्रा प्रोटेक्टिव हों और कहीं न कहीं वे अपनी जगह पर सही भी हैं.&nbsp; इस तरह जरूरत से ज्यादा प्रोटेक्टिवनेस घुटन बन सकती है.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title="Nysa Devgan के ट्रांसफॉर्मेशन पर आखिरकार काजोल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘वो 19 साल की है, मजे कर रही है’" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/kajol-break-silence-on-daughter-nysa-devgan-transformation-read-here-2369583" target="_self">Nysa Devgan के ट्रांसफॉर्मेशन पर आखिरकार काजोल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘वो 19 साल की है, मजे कर रही है'</a></strong></p>



Source link