<p style="text-align: justify;"><strong>Arbaaz Khan On SRK Pathaan:</strong> हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ ने अपनी कामयाबी से हर किसी का दिल जीता है. करीब एक महीने पहले रिलीज हुई ‘पठान’ (Pathaan) अब भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स को भी शाहरुख की पठान काफी पसंद आई. इस बीच बॉलीवुड एक्टर और निर्माता अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने ‘पठान’ को लेकर अपनी रिएक्शन दिया है. साथ ही फिल्म की सक्सेस का शाहरुख खान के लिए फायदा भी बताया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’पठान’ की सफलता पर बोले अरबाज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">डीएन की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में अरबाज खान ने अपने अपकमिंग चैट शो ‘द इनविसिबल सीरीज’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान की ‘पठान’ का जिक्र किया. ‘पठान’ की सफलता को लेकर अरबाज खान कहा है कि- ‘ताजा हवा को मद्देनजर रखते हुए ये बेहद जरूरी था. ‘पठान’ की सक्सेस की टाइमिंग काफी सटीक रही है. शाहरुख खान के लिए ये बेहद जरूरी है. पिछले दो सालों में वह और उनका परिवार जिस चीज से गुजरा है, उसके हिसाब से ये एक परफेक्ट पेयबैक है. मैंने आधी रात में हाउसफुल सेशन में ‘पठान’ को देखा, चूंकि फिल्म बहुत शानदार है और शाहरुख खान ने इसमें अपना बेस्ट दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारी तादाद में लोग सिनेमाघरों में मौजूद रहे हैं. जोकि ये साबित करने के लिए काफी है कि अच्छी फिल्में हमेशा ऑडियंस को सिनेमाघरों की ओर खींचती हैं.’ इस तरह से अरबाज ने शाहरुख की पठान को लेकर अपनी राय रखी है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’पठान’ ने किया शानदार प्रदर्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है. मालूम हो कि बॉक्स ऑफिस पर अब तक ‘पठान’ सभी भाषाओं में 526 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर चुकी है. जबकि वर्ल्डवाइड भी बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ (Pathaan) ने 1021 करोड़ का बंपर कारोबार कर लिया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="जब बिना परमिशन लिए एक फैन ने रिकॉर्ड कर ली थी Yami Gautam की वीडियो, एक्ट्रेस बोली- ‘बहुत बुरा था ये’" href="abplive.com/entertainment/bollywood/yami-gautam-revealed-a-fan-recorded-video-without-permission-the-actress-said-it-was-very-bad-2346070" target="_self">जब बिना परमिशन लिए एक फैन ने रिकॉर्ड कर ली थी Yami Gautam की वीडियो, एक्ट्रेस बोली- ‘बहुत बुरा था ये'</a></strong><br /><br /></p>
Source link
