<p> अमेरिका के los angeles में हुए इस साल के ऑस्कर्स अवॉर्ड्स में भारत से कुल तीन नॉमिनेशंस थे जिनमें से दो अवॉर्ड हमारे हाथ लगे.. नाटू नाटू ने तो अवॉर्ड विनिंग समेत तीन बार ऑस्कर्स के मंच पर अपनी धाक जमाई.. इसके अलावा नाटू कंपोजर कीरावनी की शानदार स्पीच.. विनिंग स्पीच पर इमोशनल दिखतीं दीपिका.. उससे पहले भावुक अंदाज़ में नाटू नाटू को introduce करतीं दीपिका.. नाटू नाटू के अवॉर्ड के साथ ही बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में अवॉर्ड के साथ भारत ने ऑस्कर्स में इतिहास रच दिया है </p>
Source link
