सेलिब्रिटीज के लिए आफत बना सेल्फी का चक्कर, जबरा फैन की आड़ में सोशल मीडिया पर चल रहा बिजनेस



<p style="text-align: justify;">एयरपोर्ट या जिम से बाहर आते ही सेलिब्रिटीज को पैपराजी की भीड़ घेर लेती है, जिन्हें देख ये सितारे कुछ देर रुकते हैं और फोटोज क्लिक होती हैं, लेकिन इस दौरान पैपराजी के अलावा एक दूसरी गैंग भी वहां मौजूद होती है. अब आप सोच रहे होंगे कि हम किसे गैंग कह रहे हैं. आज यही पूरी कहानी हम आपको समझा रहे हैं. दरअसल ये गैंग कोई और नहीं बल्कि सेल्फी गैंग है, जो एक सेल्फी के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सेलिब्रिटीज तक पहुंच जाते हैं और अगर गलती से स्टार ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया तो फिर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि हम स्टार्स के फैंस को गैंग का नाम क्यों दे रहे हैं तो इसे भी आपको समझाते हैं. दरअसल ये लोग सेल्फी के नाम पर अपना तगड़ा बिजनेस चला रहे हैं. किसी भी बड़े स्टार के साथ एक सेल्फी या उसे लेकर छिड़ा विवाद इन्हें सोशल मीडिया पर पैसा कमाने का मौका देता है. इस सेल्फी के बिजनेस ने बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के तमाम सेलिब्रिटीज को परेशान कर रखा है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि स्टार अपने फैंस के साथ सेल्फी लेने से घबरा रहे हैं. आइए समझते हैं कैसे एक सेल्फी किसी को लाखों का फायदा पहुंचा सकती है और स्टार्स की जिंदगी हराम कर सकती है…</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करते हैं बिजनेस</strong><br />सेलेब्स को फॉलो करने वाले या उनकी रेंडम फोटोज क्लिक करने वाले फोटोग्राफर्स को पैपराजी कहा जाता है. इन पैपराजी की आड़ में कुछ लोग और होते हैं जो सेलेब्स की डिटेल्स निकाल लेते हैं और उन जगहों पर पहुंच जाते हैं. फिर वो सेलेब्स का जिम जाना हो, घर के बाहर निकलने का टाइम हो या होटल या इवेंट जैसा कुछ हो. ऐसे जगहों पर ये लोग पहुंचकर सेल्फी लेने के लिए सेलेब्स के पास पहुंच जाते हैं इतना ही नहीं कई बार धक्का मुक्की भी करते हैं या बैरिकेट तोड़कर उनके पास जाने की कोशिश करते हैं. जिसे हालांकि सेलेब्स के बॉडीगॉर्ड संभाल लेते हैं मगर कई बार सेलेब्स इरिटेट भी हो जाते हैं और रिएक्ट कर देते हैं.ये सेल्फी ही इस गैंग का पैसा कमाने का एक जरिया होती है. वह इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पैसा कमाते हैं. सेलेब्स के साथ फोटो शेयर करने से फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं और हर पोस्ट के लिए पैसे भी मिलने लगते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हर सूरत में मिलता है कंटेंट&nbsp;</strong><br />खास बात ये है कि हर तरीके से इन्हें सेलेब्स से कंटेंट मिलना ही है. फिर चाहे वो सेलेब्स का प्यार से फोटो क्लिक करवाना हो या मना करने पर उसे कॉन्ट्रोवर्सी या रुड बिहेवियर के एंगल से पोस्ट करना हो. कॉन्ट्रोवर्सी की वीडियो शेयर करके ये लोग अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने का काम करते हैं. इन्हें वायरल कराया जाता है. इतना ही नहीं लोग सेलिब्रिटीज का स्कैच बनवाकर या उनका टैटू बनवाकर भी उनके पास चले जाते हैं ताकि उन्हें सेलेब्स से मिलने का मौका मिल सके और वो फोटो वह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकें. कुल मिलाकर इन सभी को कंटेंट खूब मिल जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंफ्लुएंसर बनने की होड़</strong><br />पैसा कमाने की होड़ में ही आज के समय में हर कोई इंफ्लुएसर बनना चाहता है. वह सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोअर्स बढ़ा लेने के बाद वह पैड प्रमोशन करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय भारत में करीब 8 करोड़ कंटेंट क्रिएटर्स हैं. जिसमें से 1.5 लाख से ऊपर ऐसे इंफ्लुएंसर हैं जिनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ये इंफ्लुएंसर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं. ये लोग सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए महीने के करीब 50 हजार से 2 लाख रुपये तक कमा लेते हैं. सेलेब्स के साथ पोस्ट शेयर करने और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ये किसी की भी प्राइवेसी में घुस जाते हैं. इसका लेटेस्ट उदाहरण देखा जाए तो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पृथ्वी शॉ से सेल्फी के चक्कर में हाथापाई</strong><br />क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ हुआ विवाद तो आप सभी को याद ही होगा. पृथ्वी अपने दोस्तों के साथ एक होटल में खाना खाने गए थे. जहां सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल अपने दोस्तों के साथ सेल्फी क्लिक करवाने के लिए आ गए थे. पृथ्वी ने कुछ के साथ सेल्फी क्लिक भी करवाई थी मगर बाद में मना करने के बाद ये बात हाथापाई तक पहुंच गई थी. उसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोनू निगम के साथ हुई धक्का-मुक्की</strong><br />हाल ही में सेलेब्स के साथ कुछ ऐसी घटना सामने आई है जिसमें फैंस ने अपनी हदें पार कर दी थीं. कुछ समय पहले सोनू निगम का मुंबई में एक इवेंट था. जिसमें कुछ लोगों के सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में विवाद हो गया था. उस दौरान धक्का-मुक्की हो गई थी. जिसके बाद सोनू निगम ने उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैरिकेट तोड़कर अक्षय से मिलने पहुंचा फैंस</strong><br />अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी फैन ने कुछ ऐसा कर दिया था जिसने सभी को परेशान कर दिया था. दरअसल एक फैन बैरिकेट तोड़कर अक्षय और इमरान हाशमी से मिलने के लिए पहुंच गया था. जिसे अक्षय के बॉडीगॉर्ड ने धक्का देकर दूर कर दिया था. हालांकि बाद में खुद अक्षय ने जाकर उस फैन को गले लगाया था.</p>
<p style="text-align: justify;">ये सेल्फी गैंग अपने फायदे के लिए तो सेलेब्स के साथ फोटोज क्लिक करवाने पहुंच जाते हैं. अगर ये गैंग ऐसा ही चलता रहा तो सेलेब्स भी लोगों के साथ सेल्फी क्लिक करवाने या ऑटोग्राफ देने से घबराएंगे. जिसका असली नुकसान किसी और को नहीं बल्कि सेलेब्स के असली फैंस को होगा. जिनके लिए अपने फेवरेट स्टार से मिलना एक सपना होता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/birthday-special-alia-bhatt-love-story-ranbir-kapoor-black-burfi-brahmastra-unknown-facts-2358069">Alia Bhatt Birthday: 11 साल की उम्र में जिसे चाहा, 18 साल बाद उसे ही हमसफर बनाया, पढ़ें आलिया की लव स्टोरी</a></strong></p>



Source link