<p style="text-align: justify;">फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद स्वरा भास्कर का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने अपने शौहर को ‘भाई’ कहकर बुलाया था. इस ट्वीट को लेकर ट्रोल्स ने उनकी खिंचाई की थी. अब स्वरा के पति फहद ने इस ट्वीट पर अपनी सफाई पेश की है.</p>
<p style="text-align: justify;">अंत में ट्वीट पर चुप्पी तोड़ते हुए फहाद ने कहा, "संघियों ने यह तो माना. हिन्दू-मुस्लिम भाई बहन हो सकते है. बस यह और मान लो पति पत्नी मज़ाक़ भी कर सकते है."</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">Jokes a part <br /><br />संघियों ने यह तो माना <br /><br />हिन्दू-मुस्लिम भाई बहन हो सकते है <br /><br />बस यह और मान लो पति पत्नी मज़ाक़ भी कर सकते है……</p>
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) <a href="https://twitter.com/FahadZirarAhmad/status/1627287321883336706?ref_src=twsrc%5Etfw">February 19, 2023</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल कुछ वक्त पहले फहद अहमद के बर्थडे पर स्वरा भास्कर ने विश किया था और उन्हें भाई भी कह दिया था. इस बात को यूजर्स ने लंबा खींचते हुए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग टॉपिक बना दिया है. कुछ यूजर्स तो बोल रहे हैं कि तुमने भैया को अपना सैया बना लिया. </p>
<p style="text-align: justify;">इस दौरान स्वरा ने ट्वीट किया, “जन्मदिन मुबारक फ़हाद मियां! भाई का कॉन्फ़िडेंस बरकरार रहे. खुश रहो, आबाद रहो. उम्र हो रही है अब शादी कर लो!”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसके जवाब में फहाद ने किया था ये ट्वीट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्वरा भास्कर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनके पति फहाद अहमद ने लिखा था कि, ”शुक्रिया ज़र्रानवाज़ी का दोस्त. भाई के कॉन्फिडेंस ने तो झंडे गाड़े है वो तो बरकरार रहना ज़रूरी है.और हां, तुमने वादा किया था तुम मेरी शादी में आओगे तो वक़्त निकालो. लड़की मैंने ढूंढ ली है.”</p>
<p style="text-align: justify;"><img src="https://www.uptak.in/wp-content/uploads/2023/02/17091229/WhatsApp-Image-2023-02-17-at-09.12.14-362×676.jpeg" /></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि बीते दिन 16 फरवरी 2023 को स्वरा भास्कर और फहद अहमद नजर आए. इतना ही नहीं दोनों नहीं काफी खूबसूरत कपड़े पहने हुए थे जिससे कि पता चल रहा था कि उन्होंने शादी कर ली है. स्वरा भास्कर ने लाल कलर की काफी खूबसूरत से अपनी मां की साड़ी पहनी हुई थी.</p>
<p style="text-align: justify;">अपनी शादी का ऐलान करते हुए स्वरा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "परिवार और परिवार जैसे दोस्तों के प्यार से समर्थन और खुशी पाकर बहुत धन्य! मैंने अपनी मां की साड़ी और उनके गहने पहने.. हमने शहनाई वाली शादी की तैयारी के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराया."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="#askkangana:’उसने मुझे बहुत दर्द दिए…’ बिना नाम लिए कंगना रनौत ने इस एक्टर पर साधा निशाना, पढ़ें क्या कुछ कहा" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/kangana-ranaut-again-attack-on-aditya-pancholi-in-ask-kangana-session-says-he-gave-me-extreme-mental-physical-and-emotional-pain-2339322" target="_blank" rel="noopener">#askkangana:’उसने मुझे बहुत दर्द दिए…’ बिना नाम लिए कंगना रनौत ने इस एक्टर पर साधा निशाना, पढ़ें क्या कुछ कहा</a></strong></p>
Source link
