AC Air Filters Cleaning Time For Good Cooling Guide For Maintenance


AC Air Filters : गर्मी शुरू हो चुकी है. आजकल तो गर्मी का बहुत बुरा हाल है. कई लोगों की तरफ से शिकायत मिल रही है कि उनका एसी कमरे को ठीक से ठंडा नहीं कर पा रहा है. एसी चाल रहा होता है, तब भी गर्मी लगती रहती है. अगर आपके एसी के साथ भी ऐसा हो रहा है तो हो सकता है कि एसी के एयर फिल्टर पर गंदगी जम गई हो. इस आर्टिकल में हमने एसी एयर फिल्टर के रखरखाव के बारे में बताया है. इसके साथ ही, हमने यह भी बताया है कि आपको कितने दिनों में एसी के एयर फिल्टर को साफ कर लेना चाहिए. 

क्यों पड़ती है सफाई की जरूरत?

अगर आप ऐसे पर्यावरण में रहते हैं, जहां धूल या प्रदूषण ज्यादा है तो एयर फिल्टर में गंदगी जम जाती है. ऐसे एरिया में तो फिल्टर में गंदगी और मलबे के तेजी से जमा होने की संभावना है. इसके अलावा, गर्म और आर्द्र मौसम के दौरान एसी का ज्यादा इस्तेमाल होता है, जिससे एयर फिल्टर पर कणों का तेजी से निर्माण हो सकता है.

कितने दिनों में कर लेनी चाहिए सफाई?

सफाई कितने दिनों में कर लेनी चाहिए, इस सवाल का जवाब कई फैक्टर पर डिपेंड करता है. आपको पहले यह चेक करना होगा कि आपके एसी में कौन-सा फिल्टर लगाया गया है? दरअसल, डिस्पोजेबल फिल्टर को बार-बार बदलने की आवश्यकता हो सकती है, जबकि रियूज होने वाले फिल्टर को नियमित सफाई की आवश्यकता होती है.

अगर आप बेहतर और स्वच्छ हवा चाहते हैं तो आप 2 हफ्तों में एसी एयर फिल्टर को साफ कर सकते हैं. हालांकि, आपको एक महीने में तो हर हाल में एयर फिल्टर की सफाई कर लेनी चाहिए. आपको इस बात का भी ध्यान देना है कि अगर एक महीने से पहले एयर फिल्टर गंदा दिखाई दे रहा है तो आप तुरंत उसकी सफाई कर दें. अगर आपको सफाई करनी नहीं आती है तो आप किसी प्रोफेशनल को सफाई करने के लिए बुला सकते हैं. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – यह AI एक दोस्त की तरह कर रहा बातें! चैट देख आपका सिर भी चकरा जायेगा, हर तरह की टाइपिंग का दिया जवाब



Source link