IND vs AUS: अहमदाबाद में चल रहे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली ने करीब 3 साल बाद एक शानदार टेस्ट शतक लगाया. विराट ने 1204 दिनों के बाद 28वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई और 186 रनों की शानदार पारी खेली. विराट की इस शानदार पारी के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में उनकी तारीफ करते हुए एक खुलासा किया.दरअसल, अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कोहली के शतक वाले मूमेंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बीमार होने बावजूद भी इतने संयम से खेल रहे हो. यही चीज मुझे हमेशा प्रेरित करती है. उनके इस स्टोरी के बाद दुनिया को पता चला कि कोहली बल्लेबाजी के दौरान बीमार भी थे, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी देखकर किसी को ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा. ठीक, ऐसा ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर अजीत आगरकर का भी मानना था.
कोहली ने बनाई फिटनेस की मिशाल
आगरकर ने भी स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, उन्हें (कोहली) देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह बीमार थे. आगरकर ने कहा कि, “उन्होंने अपने करियर में फिटनेस का एक अलग स्टैंडर्ड बना दिया है. उन्होंने सच में काफी मेहनत की है. उन्होंने इतनी गर्मी में 8 घंटे तक बल्लेबाजी की तो आपको थोड़ी चिंता तो होगी ही. लेकिन अगर आप अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो मुझे ऐसा नहीं बिल्कुल नहीं लगा. मुझे नहीं लगा कि उन्होंने विकेटों के बीच दौड़ लगाने के दौरान एक भी रन गंवाया हो.”
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, “ऐसा हमेशा से होता आया है. सभी महान खिलाड़ी ऐसा करते हैं. वह इस पारी में दिखाई गई एक्सट्रा एनर्जी और दृढ़ संकल्प को देखते हैं. वह बड़े रन बनाने के लिए दृढ़ थे और फिर आपको अतिरिक्त ऊर्जा मिलती है.”
विराट की मदद से भारत बनाया विशाल स्कोर
विराट की पारी पर गौर करें तो विराट ने 364 गेंदों में 186 रन की पारी खेली. उनके अलावा शुभमन गिल ने भी 128 रनों की एक शतकीय पारी खेली और अक्षर पटेल ने भी 79 रन बनाकर टीम के बड़े टोटल में एक बड़ा योगदान दिया. इन सभी के योगदान के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों का जवाब देते हुए 571 रन बना दिए और 91 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली. उधर ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 6 ओवर में सिर्फ 3 रन बनाए हैं.