<p style="text-align: justify;"><strong>Alanna Panday Wedding:</strong> अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे ने अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड आइवर के साथ शादी रचा ली है. कपल की शादी में फैमिली के अलावा कई सेलेब्स शामिल हुए थे. शाहरुख खान भी पत्नी गौरी खान के साथ दोनों की शादी समारोह में शरीक हुए. अब अलाना और आइवर की वेडिंग सेलिब्रेशन से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अहान ने शाहरुख के गाने पर किया डांस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वीडियो में देखा जा सकता है कि अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे ने अपने डांस परफॉर्में से कजिन अलाना की शादी में चार चांद लगा दिए. कमाल की बात ये है कि उन्होंने शाहरुख खान के सामने उनकी फिल्म के गाने पर ऐसा डांस किया कि सब देखते रह गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि अहान पांडे, करण मेहता के साथ फिल्म यस बॉस के सॉन्ग आई एम द बेस्ट पर डांस कर रहे हैं.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Ahaan Panday & Karan Mehta perform on the song ‘I’m the best’ infront of the Man himself ♥️🔥<a href="https://twitter.com/hashtag/ShahRukhKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ShahRukhKhan</a> <a href="https://t.co/IZ5M9vn9K5">pic.twitter.com/IZ5M9vn9K5</a></p>
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) <a href="https://twitter.com/TeamSRKWarriors/status/1636444830422401024?ref_src=twsrc%5Etfw">March 16, 2023</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शाहरुख खान ने किया ऐसा रिएक्ट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस दौरान मेहमानों के बीच गौरी खान के साथ शाहरुख खान नजर आ रहे हैं. एक्टर अहान को डांस करते हुए देखकर स्माइल कर रहे हैं. वायरल वीडियो में अहान पांडे और उनके डांस पार्टनर करण मेहता को व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, शाहरुख खान ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं, उनकी पत्नी गौरी खान ग्रीन ड्रेस में दिख रही हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अलाना और आइवर ने इस दिन रचाई शादी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि अलाना पांडे और आइवर ने मुंबई में गुरुवार यानी 16 मार्च को सात फेरे लिए हैं. दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इसके बाद कपल ने अपने रिश्ते को एक नया नाम देने का फैसला किया. अलाना और आइवर का एक यूट्यूब चैनल है और दोनों लॉस एंजिल्स में रहते हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी दोनों के लाखों में फॉलोवर्स हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title="Kajal Raghwani और Pradeep Pandey के ‘इश्क’ के चर्चे हुए सरेआम, खून में लथपथ दिखाई दे रहे हैं एक्टर" href="https://www.abplive.com/entertainment/bhojpuri-cinema/kajal-raghwani-and-pradeep-pandey-ishq-first-look-poster-out-see-their-intense-chemistry-2360324" target="_self">Kajal Raghwani और Pradeep Pandey के ‘इश्क’ के चर्चे हुए सरेआम, खून में लथपथ दिखाई दे रहे हैं एक्टर</a></strong></p>
Source link
