आज कल के बच्चों के लिए सबसे बड़ा दुख उनकी पढ़ाई होती है. बच्चों को जैसे ही आप पढ़ाई करने को कहते हैं, उनके चेहरे की रंगत उड़ जाती है. इसलिए आज हम आपको भारत के एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दुनिया का सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंसान माना जाता है. सबसे बड़ी बात की इस उपलब्धि को हासिल करने से पहले राजस्थान के दशरथ सिंह भारतीय सेना में सिर्फ एक सैनिक थे. लेकिन आज उनके पास 68 से ज्यादा डिग्रियां और डिप्लोमा हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं डॉ. दशरथ सिंह.
डॉ. दशरथ सिंह के बारे में जानिए
डॉ. दशरथ सिंह राजस्थान के झुंझुनू जिले के खिरोड़ गांव के रहने वाले हैं. इनका पूरा नाम डॉ. दशरथ सिंह शेखावत है. डॉ. दशरथ सिंह ने साल 1988 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और उसके बाद वह सेना में बतौर सिपाही शामिल हो गए. 16 साल तक सेना में अपनी सेवा देने के साथ-साथ उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रखी. इन्ही डिग्री और डिप्लोमा की वजह से डॉ. दशरथ सिंह को मोस्ट क्वालिफाइड सोल्जर ऑफ इंडिया के खिताब से नवाजा गया है.
दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे इंसान
डॉ. दशरथ सिंह शेखावत के पास इस समय 68 से भी ज्यादा डिग्री और डिप्लोमा हैं. उन्हें यूनिवर्सिटी डिग्री ऑफ द वर्ल्ड से भी नवाजा गया है. वहीं डॉ. दशरथ सिंह को मोस्ट एजुकेशनली क्वालिफाइड पर्सन का भी अवार्ड दिया गया है. जबकि इंटरनेशल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने उन्हें मोस्ट एजुकेशनली क्वालिफाइड पर्सन के अवार्ड से नवाजा है.
एलएलबी से लेकर पीएचडी तक कर चुके हैं
डॉ. दशरथ के अंदर पढ़ाई को लेकर इतनी ललक थी, कि उन्होंने एक के बाद एक बड़ी डिग्रियां हासिल की. इनमें तीन विषयों में पीएचडी से लेकर करीब 14 विषयों में मास्टर्स की डिग्री शामिल है. इसके साथ ही डॉ. दशरथ सिंह शेखावत ने बीए, बीकाम, बीएजी, बीएड और एलएलबी जैसे कोर्स भी किए हैं. उन्होंने दर्शन, मेडिकल और पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों का भी अध्ययन किया है.
ये भी पढ़ें: इन्हें कहा जाता है दुनिया का सबसे कठिन कोर्स…एडमिशन मिलने के बाद भी लोग पूरी नहीं कर पाते डिग्री
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI