Australia Collapse In First Session Of 3rd Day Of Delhi Test 9 Wicket Falls In Just 48 Runs


IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ भी ठीक नहीं रहा था. नागपुर टेस्ट में एकतरफा हार के बाद दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी वह महज 263 रन पर ऑलआउट हो गई थी. हालांकि इस टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जरूर वापसी करते हुए अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को 262 रन पर समेटने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज एक विकेट खोकर 61 रन जड़ डाले थे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की आंस जगने लगी थी. लेकिन तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में ही यह आंस डूब गई.

सबसे पहले अश्विन ने शुरू किया धमाल
मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर में 4 रन ही जोड़े थे कि आर अश्विन ने ट्रेविस हेड (43) को पवेलियन भेज दिया. यहां अश्विन की एक टर्न लेती हुई गेंद ट्रेविड हेड के बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर केएस भरत के हाथों में समा गई. यहां से मार्नस लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन महज यह दिग्गज जोड़ी महज 20 रन की साझेदारी ही कर पाई. आर अश्विन की एक गेंद पर स्मिथ ने स्वीप शॉट लगाना चाहा और वह चूक गए. यहां गेंद सीधे पैड पर लगी और एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई. अंपायर ने स्मिथ को आउट दिया. स्मिथ ने रिव्यू लिया लेकिन यह बेनतीजा निकला.

स्कोर में बिना कोई रन जुड़े बैक टू बैक गिरे चार विकेट
स्मिथ के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन ने मैट रैनशॉ के साथ स्कोर को 95 रन तक पहुंचाया ही था कि रवींद्र जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. लाबुशेन (35) का विकेट गिरने के बाद जैसे ऑस्ट्रेलिया की रीढ़ की हड्डी ही टूट गई और 95 के कुल योग पर तीन और धड़ाधड़ विकेट गिरे. मैट रैनशॉ (2), पीटर हैंड्सकॉम्ब (0) और कप्तान पैट कमिंस (0) थोड़ी भी देर पिच पर नहीं टिक सके. रैनशॉ को अश्विन ने LBW किया. यहां रैनशॉ ने रिव्यू लिया लेकिन यह बेनतीजा ही निकला. पीटर हैंड्सकॉम्ब को जडेजा ने स्लिप में कोहली के हाथों कैच आउट कराया और कप्तान पैट कमिंस को सीधे बोल्ड कर दिया. 95 रन पर ऑस्ट्रेलिया अब 7 विकेट गंवा चुकी थी.

आखिरी में जडेजा ने किए तीन बोल्ड
एलेक्स कैरी और नाथन लायन ने 15 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 100 के पार पहुंचाया. और फिर जडेजा ने एलेक्स कैरी (7), नाथन लायन (8) और मैथ्यू कुहनेमैन (0) को बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 113 पर समेट दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन महज 48 रन के भीतर अपने 9 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 विकेट चटकाए. यहां भारत को जीत के लिए महज 115 रन का टारगेट मिल सका.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: कन्कशन सब्सटीट्यूट के तहत टीम में आए थे लाबुशेन, आज हैं नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज, क्या मैट रैनशॉ भी कर पाएंगे ऐसा?



Source link