Azam Khan Smashed 97 Runs From 42 Balls Including 9 Fours And 8 Sixes Against Quetta Gladiators


Quetta Gladiators vs Islamabad United: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 सीजन का 13वां मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच में कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान की तूफानी पारी देखने को मिली. आजम ने सिर्फ 42 गेंदों में 97 रनों की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 220 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम को पहला झटका 13 के स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा वहीं 28 के स्कोर पर रीस वैन डर डुसेन भी पवेलियन लौट गए. कॉलिन मुनरो और कप्तान शादाब खान के बीच में तीसरे विकेट के लिए भी 15 रनों की साझेदारी देखने को मिली.

43 के स्कोर तक इस्लामाबाद की टीम अपने 3 अहम विकेट गंवा चुकी थी. यहां से आजम खान ने एक छोर से पारी को संभालते हुए तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. आजम को इस दौरान आसिफ अली का भी साथ मिला जिसमें दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए सिर्फ 45 गेंदों में 98 रनों की शानदार साझेदारी कर दी.

मोहम्मद हस्नेन के ओवर में लगाए लगातार 3 छक्के

आजम खान ने आसिफ अली के पवेलियन लौटने के बाद रनों की गति को धीमा नहीं पड़ने दिया और लगातार तेजी के साथ रन बनाते रहे. इस्लामाबाद की पारी के 19वें ओवर में आजम ने मोहम्मद हस्नेन की लगातार 3 गेंदों में 3 छक्के लगाए.

वहीं उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में ओडियन स्मिथ को भी एक छक्का जड़ा. अपनी 97 रनों की शानदार पारी के दौरान आजम ने 9 चौके लगाने के साथ 8 छक्के भी लगाए. हालांकि वह पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड होने से अपना शतक नहीं पूरा कर सके. पाकिस्तान सुपर लीग में अभी तक इस्लामाबाद यूनाइटेड के सफर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इस मुकाबले से पहले 3 मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत दर्ज कर चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: भारत में टेस्ट मैच गंवाने का असर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पैट कमिंस को कप्तानी छोड़ने की दे डाली सलाह



Source link