Babar Azam On IPL & BBL: शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बयान दिया था. पाकिस्तानी कप्तान ने अपने बयान में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग को आईपीएल से बेहतर बताया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम को काफी ट्रोल होना पड़ा था. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह समेत कई दिग्गजों ने बाबर आजम को आड़े हाथों लिया था. दरअसल, बाबर आजम ने अपने बयान को सही साबित करने के लिए कई तर्क दिए. जिसके आधार पर उन्होंने कहा कि बिग बैश लीग भारत के आईपीएल से कैसे बेहतर है.
बाबर आजम को आईपीएल के बजाय क्यों पसंद है बिग बैश लीग?
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह आईपीएल के बजाय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अलग तरह के हालात हैं. वहां की पिचें काफी तेज होती है, साथ ऐसी पिचों पर खेलने के बाद काफी कुछ सीखने को मिलता है, लेकिन आईपीएल में ऐसा नहीं होता है. बाबर आजम के मुताबिक, आईपीएल में ट्रेडिशनल एशियाई पिचों पर मुकाबले खेले जाते हैं. इन पिचों पर रन बनाना आसान होता है. साथ ही एशियाई विकेटों पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल हालात होते हैं और रन बनाना आसान होता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं होता है. इस वजह से वह आईपीएल के बजाय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलना पसंद करेंगे.
पीएसएल में आग उगल रहा है बाबर आजम का बल्ला
दरअसल, बाबर आजम इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. पाकिस्तानी कप्तान पेशावर जालिमी टीम का हिस्सा हैं. इस टूर्नामेंट में बाबर आजम शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग के 10 मैचों में बाबर आजम ने 480 रन बनाए हैं. वह अब तक इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बाबर आजम से ज्यादा रन महद मोहम्मद रिजवान ने बनाए हैं. मोहम्मद रिजवान ने 11 मैचों में सबसे ज्यादा 516 रन बनाए हैं.
ये भी पढे़ं-