<p style="text-align: justify;"><strong>Anubhav Sinha On Bheed:</strong> फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘भीड़’ रिलीज से पहले कई कारणों से विवादों में हैं. फिल्म का पहला प्रोमो सामने आते ही इसे लेकर ट्विटर दो हिस्सों में बंटा नजर आया था. इसमें एक हिस्सा फिल्म का समर्थन तो इसका विरोध करता दिखा. अब इस सब विवाद के बाद खबर आ रही है कि इस फिल्म से निर्माता भूषण कुमार ने खुद को अलग कर लिया है. इसी को लेकर अब निर्देशक अनुभव सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है.</p>
<p style="text-align: justify;">अनुभव सिन्हा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि वह ‘भीड़’ के बारे में ऑनलाइन बातचीत और इसमें शामिल निर्माताओं की बदलते रोल के बारे में अटकलों से अवगत हैं, लेकिन उन्हें लगता है वो इस मामले पर सफाई देने के लिए बाध्य नहीं हैं. उनका मानना है कि यह इस बात से ध्यान भटकाएगा कि क्या है फिल्म की बात करती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ट्रोल करने वाले दर्शक नहीं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह पूछे जाने पर कि क्या वह भूषण कुमार की भागीदारी के बारे में भ्रम पर प्रकाश डाल सकते हैं, तो उन्होंने कहा, "क्या दर्शक ये सवाल पूछ रहे हैं?" यह पूछे जाने पर कि बातचीत ट्विटर पर हो रही है, सिन्हा ने कहा, "वे दर्शक नहीं हैं." फिल्म निर्माता ने आगे बताया, "वे दर्शक बिल्कुल नहीं हैं! उनमें से ज्यादातर बॉट्स हैं, एक तरफ या दूसरे से. मुझे नहीं लगता कि दर्शकों की इसमें दिलचस्पी है. मुझे नहीं लगता कि दर्शकों को याद है कि नसीब को किसने बनाया था. मुझे नहीं लगता कि वे जानते हैं कि फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर कौन था.”</p>
<p style="text-align: justify;">अनुभव सिन्हा ने आज कहा, "कॉन्टेंट भी एक समस्या बन गई है" एक खतरनाक गलत धारणा के साथ कि कोई जितना अधिक ऑनलाइन लिखता है, उतना ही अधिक लोकप्रिय होगा, जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे. "फॉलोअर्स सदी का सबसे बड़ा धोखा है. लोगों को लिखना पड़ता है, और जब वे पढ़ते हैं कि उन्हें कितने लाइक, रीट्वीट मिल रहे हैं, तो वे महत्वपूर्ण महसूस करते हैं. यहां पर कोई भी नहीं जान सकता कि वे कौन हैं लेकिन पसंद की संख्या उन्हें महत्वपूर्ण महसूस कराती है. ज्यादातर चीजें वर्चुअल नंबरों के लिए की जाती हैं. मुझे इसमें बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है कि ट्विटर किसमें दिलचस्पी रखता है.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सफर का मजा लो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है तो, अनुभव सिन्हा ने कहा, "उनके पास आधार हो सकता है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे लिए नहीं, किसी के लिए नहीं. मुझे लगता है कि इंजन के काम करने के तरीके की तरह कुछ और बात करना फिल्म के लिए अपकार है. जब आप किसी थीम पार्क में जाते हैं और सवारी पर बैठते हैं, तो सवारी का आनंद लें, यह न सोचें कि यह कैसे काम करती है. वह दूसरा काम है! अगर कुछ कहने लायक होता, जो आपको पता होना चाहिए, तो मुझे शर्म नहीं आएगी.'</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें ‘भीड़’ साल 2020 में कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों की दुर्दशा को बयां करती है, जब लाखों प्रवासी कामगार शहरों से अपने गृह नगरों की यात्रा करते थे. 24 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा और कुमुद मिश्रा हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढें-<a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/kirron-kher-is-covid-19-positive-actress-shared-her-health-update-on-twitter-2363306"> कोरोना की शिकार हुईं किरण खेर, पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील</a></strong></p>
Source link
