<p style="text-align: justify;"><strong>Ajay Devgn Bholaa Trailer Released:</strong> बॉलीवुड के दमदार एक्टर की बात की जाए तो उसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम जरूर शामिल होगा. आने वाले समय में अजय देवगन फिल्म ‘भोला’ में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. सोमवार 6 मार्च को अजय देवगन की ‘भोला’ (Bholaa) का धामकेदार ट्रेलर 3D में रिलीज हो गया है. जो फैंस के दिलों के धड़कने बढ़ाने वाला है. अजय के अलावा फिल्म ‘भोला’ में बी टाउन की सुपरस्टार तब्बू (Tabu) लीड रोल में मौजूद हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सामने आया ‘भोला’ का ट्रेलर </strong></p>
<p style="text-align: justify;">रविवार को अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर रिलीज की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. इसके आधार पर अब फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर हाजिर है. ‘भोला’ के इस शानदार ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि अजय देवगन बुराई का सर्वनाश करते दिख रहे हैं. साथ ही माथे पर भस्म लगाकार अजय दुश्मनों को सबक सिखाते हुए भी नजर आ रहे हैं. ‘भोला’ एक बाप और बेटी की रिश्ते की शानदार कहानी है, जो अजय की इस फिल्म को खास बनाती है.</p>
<p style="text-align: justify;">’भोला’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू फिर से पुलिस वाले के किरदार में अपना दमखम दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. कुल मिलाकार कहा जाए तो ‘भोला’ का ट्रेलर एक्शन और रोमांच से भरपूर है, जिसे देखकर आपको वाकई मजा आने वाला है. मालूम हो कि अजय देवगन की भोला साउथ सुपरस्टार कार्ती की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का ऑफिशियल रीमेक है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कब रिलीज होगी ‘भोला’ </strong></p>
<p style="text-align: justify;">’दृश्यम 2’ की अपार सफलता के बाद फैंस अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘भोला’ की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब ‘भोला’ के ट्रेलर ने भी फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है. गौर किया जाए ‘भोला’ (Bholaa) की रिलीज डेट के बारे में तो बता दें कि अजय देवगन और तब्बू (Tabu) स्टारर ये फिल्म इसी महीने 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मालूम हो कि अजय देवगन ने बतौर एक्टर के अलावा इस फिल्म का डायरेक्शन भी किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Holi 2023: इस बार बॉलीवुड में जबरदस्त होगी होली की धूम, पार्टियों में टिकट से होगी फैंस की एंट्री, मुंबई पुलिस ने जारी किया अलर्ट" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/after-covid-19-pandemic-bollywood-will-celebrate-holi-in-full-swag-mumbai-police-issued-an-alert-ann-2351350" target="_self">Holi 2023: इस बार बॉलीवुड में जबरदस्त होगी होली की धूम, पार्टियों में टिकट से होगी फैंस की एंट्री, मुंबई पुलिस ने जारी किया अलर्ट</a></strong><br /><br /></p>
Source link
