BSEB Inter Results 2023 May Release Tomorrow: बिहार बोर्ड जल्द ही तीनों स्ट्रीम्स के लिए 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है. ताजा जानकारी के अनुसार रिजल्ट कल यानी 21 मार्च 2023 के दिन शाम को चार बजे तक जारी किए जा सकते हैं. हालांकि इस बारे में बोर्ड की तरफ से अभी कोई कंफर्मेशन नहीं आयी है. ये भी जान लें कि रिजल्ट जारी होने के पहले बोर्ड दिन और समय की घोषणा कर सकता है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. इस साल 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है.
12वीं के बाद जारी होंगे 10वीं के नतीजे
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पहले 12वीं के नतीजे जारी करेगा. उसके बाद दसवीं क्लास का रिजल्ट रिलीज किया जाएगा. ऐसा अनुमान है कि 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट 3-4 दिन में रिलीज किया जाएगा. रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नाम भी बोर्ड द्वारा साझा किए जाएंगे. दोनों ही क्लासेस का रिजल्ट रिलीज होने के बाद इस वेबसाइट पर देखा जा सकता है – biharboardonline.bihar.gov.in.
प्रेस कांफ्रेंस में रिलीज होंगे नतीजे
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इस कांफ्रेंस में बोर्ड के अधिकारी और बिहार के एजुकेशन मिनिस्टर द्वारा नतीजों की घोषणा साथ ही टॉपर्स के नाम की घोषणा की जा सकती है. तीन स्ट्रीम्स के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स को तीन अलग-अलग लिंक पर क्लिक करना होगा.
पिछले साल बिहार बोर्ड के नतीजे 16 मार्च 2023 के दिन जारी किए गए थे. इस बार थोड़ा ज्यादा समय हो गया है पर ऐसी उम्मीद है कि नतीजे इसी हफ्ते रिलीज हो जाएंगे. बिहार बोर्ड वैसे भी सभी बोर्ड्स की तुलना में जल्दी नतीजे जारी करता है. लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.