BSEB 12th Toppers To Get Money & Laptop: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए गए. इस साल का पास प्रतिशत बढ़िया रहा और कुल 83.60 छात्रों ने परीक्षा पास की. सभी संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी और पहला स्थान हासिल किया. इस साल बिहार बोर्ड बारहवीं परीक्षा में 13.8 लाख कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. इनमें से 10,91,948 छात्रों ने एग्जाम पास किया है. तीनों संकाय से लड़कियों ने टॉप किया है. विज्ञान में आयुषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ, कला में मोहते देसा ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ और कॉमर्स में सौम्या और जगदीश कुमार पाठक ने 95 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया.
टॉपर्स को मिलेगा प्राइज़
बिहार बोर्ड 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी पोजीशन के मुताबिक ईनाम दिया जाएगा. पहले 6 पायदान पर कब्जा जमाने वाले सभी कैंडिडे्टस को पुरस्कार मिलेगा. पहले स्थान पर आने वाले सभी स्टूडेंट्स को एक-एक लाख रुपये, एक किंडल सब्क्राइब और एक लैपटॉप दिया जाएगा.
वहीं दूसरे स्थान पर आने वाले कैंडिडेट्स को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और किंडल सब्क्राइब मिलेगा. तीसरे स्थान पर आने वाले स्टूडेंट को 50 हजार रुपये, लैपटॉप और किंडल सब्सक्राइब दिया जाएगा. वहीं चौथे, पांचवें और छठें स्थान पर आने वाले छात्रों को 15 हजार रुपये और एक लैपटॉप मिलेगा.
12वीं पास लड़कियों को मिलेगा पैसा
– राज्य सरकार की ओर से अविवाहित लड़कियों को जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की है, उन्हें 25-25 हजार रुपए मिलेंगे.
– इस पैसे को जल्द से जल्द लड़कियों को दिया जाएगा.
– 3 अप्रैल से पोर्टल ओपन कर दिया जाएगा
– जिनका रिजल्ट आ जाएगा वहीं इसमें जानकारी भर सकेंगे.
– इस पोर्टल में बैंक अकाउंट की डिटेल भी भरनी होगी.
– अगली बार से परीक्षा का फॉर्म भरवाते वक्त ही बैंक अकाउंट की डिटेल सभी लड़कियों से ले ली जाएगी.
– इससे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी
– अगली बार से जैसे ही रिजल्ट आएगा, 12वीं पास लड़कियों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड की वेबसाइट क्रैश
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI