Bihar Board Intermediate Result Date 2023: बिहार बोर्ड से इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बहुत जल्द उनका यह इंतजार समाप्त होने वाला है. बिहार बोर्ड की ओर से अभी तक डेट नहीं आने के चलते छात्र परेशान हैं. बार-बार आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. कई छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी नोटिस देख रहे हैं कि कोई जानकारी मिले. हालांकि आज कल में इसकी घोषणा हो सकती है कि 12वीं का रिजल्ट बोर्ड कब जारी करेगा.
कब आएगा इंटर का रिजल्ट? (Kab Aayega Inter Ka Result)
12वीं के छात्र लगातार वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर रहे हैं कि बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट कब आएगा. सोशल मीडिया पर बिहार बोर्ड के नाम पर एक ट्विटर हैंडल से सूचना दी गई कि 22 मार्च को रिजल्ट जारी किया जाएगा. हालांकि यह पुख्ता नहीं माना जा रहा है क्योंकि ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. इतना ही नहीं बल्कि बिहार बोर्ड के ट्विटर हैंडल पर भी इस बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में 22 मार्च को रिजल्ट आएगा या नहीं इस पर संशय है.