Career In Acting How To Become A Actor Institutes For Learning Acting Skills


List of best acting schools in India: फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करना चाहते हैं या किसी और माध्यम से अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाना चाहते हैं तो पहले अभिनय के गुण सीख लेना ठीक रहेगा. इंडिया में बहुत से एक्टिंग स्कूल्स हैं जहां से इस विषय की पढ़ाई की जा सकती है. हर स्कूल की एलिजबिलिटी, फीस, कोर्स की सीटें, ड्यूरेशन वगैरह अलग है. जानते हैं ऐसे ही कुछ टॉप इंस्टीट्यट्स के बारे में डिटेल. ये भी जान लें कि इन इंस्टीट्यूट्स में एंट्री से पहले जरूरी है कि आपके अंदर एक्टिंग के क्षेत्र में रुझान होना और इससे संबंधित स्किल्स होना बहुत जरूरी है. केवल इस फील्ड की चमक-धमक देखकर यहां प्रवेश न करें.

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे

इसे FTII के नाम से जानते हैं और इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 1971 में की गई थी. ये पहले दिल्ली में था जिसे बाद में पुणे शिफ्ट कर दिया गया. यहां कुल 112 सीटें हैं जिनमें कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. यहां एक्टिंग से लेकर, डायरेक्शन आदि तक बहुत कुछ सीखा जा सकता है. कोर्स की फीस एक से डेढ़ लाख के बीच है और कोर्स की ड्यूरेशन दो से तीन साल के बीच है. ये कई सेमेस्टर में डिवाइड होता है. कोर्स के मुताबिक चीजें अलग होती हैं. यहां के एल्युमिनाई में शामिल हैं ओम पुरी, डैनी, जया बच्चान, मुकेश खन्ना, स्मिता पाटिल, प्रकाश झा, जॉन अब्राहम, नसीरुद्दीन शाह आदि.

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली

इसे NSD दिल्ली कहते हैं और ये संस्थान मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत आता है. यहां ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को प्ले करने होते हैं जो बाद में पब्लिक के सामने पेश किए जाते हैं. यहां से डिप्लोमा इन ड्रामैटिक आर्ट्स किया जा सकता है. इसमें वर्ल्ड ड्रामा, थियेटर म्यूजिक, योग, क्लासिकल इंडियन ड्रामा जैसे क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन किया जा सकता है.

यहां के एल्युमानाई हैं आशुतोष राणा, पीयूश मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, राजपाल यादव, इरफान खान, नीना गुप्ता वगैरह.

सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता

इसे SRFTI कहते हैं और ये कोलकाता में है. यहां सिनेमेटोग्राफी से लेकर, स्क्रीनप्ले, एडिटिंग, एनिमेशन सिनेमा, प्रोडक्शन आदि कई कोर्स कराए जाते हैं. सीटें सीमित हैं और कोर्स दो से तीन साल के बीच के हैं. यहां के एल्युमिनाई हैं विपिन विजय, नम्रता राव, कनु भेल आदि.

इन संस्थानों में प्रवेश के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होता है जिसका विज्ञापन हर साल लीडिंग न्यूज पेपर में प्रकाशित होता है. इसके अलावा इनकी वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी पायी जा सकती है. सब की फीस, कोर्स का ड्यूरेशन, सीटें वगैरह आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कितनी पढ़ी-लिखी हैं राखी सावंत 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link