CSK vs GT: आईपीएल 2023 के पहले मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस होगी. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. बहरहाल, इस मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक फोटो शेयर किया गया है. इस फोटो में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो
सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स ने जो फोटो शेयर किया है, उस फोटो में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा रवीन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़. ड्वेन कॉन्वे और दीपक चाहर समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने चेन्नई एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी. वहीं, सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस सीजन का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगे. हालांकि, इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने चेन्नई में प्रैक्टिस किया.
Edra Vandiya Podra Whistles ah!✈️#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/smTneilqfh
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 29, 2023
क्या पांचवी बार आईपीएल चैंपियन बनेगी सीएसके?
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे कामयाब टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. इससे ज्यादा बार महज मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल चैंपियन बनी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल टाइटल जीत चुकी है. बहरहाल, महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन पांचवी बार आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें-