Mukesh Choudhary Akash Singh CSK IPL 2023: आईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. इससे पहले चेन्नई को झटका लगा है. टीम के बेहतरीन खिलाड़ी मुकेश चौधरी चोट की वजह से इस आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. चेन्नई ने उनकी जगह आकाश सिंह को टीम में शामिल किया है. मुकेश ने पिछले सीजन में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट लिए थे. लेकिन वे इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.
मुकेश सिंह फ्रैक्चर की वजह से मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं और इसी वजह से वे पूरे सीजन से बाहर हुए हैं. उन्होंने पिछले सीजन में प्रभावी प्रदर्शन किया था. मुकेश ने पिछले सीजन से ही आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने 13 मुकाबलों में 16 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था. मुकेश के बाहर होने के बाद चेन्नई ने आकाश सिंह को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह दी है.
🚨 NEWS🚨@ChennaiIPL name Akash Singh as replacement for injured Mukesh Choudhary.
Details 🔽 #TATAIPL https://t.co/boCViLEHVJ pic.twitter.com/vJWaMVsLHD
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2023
🦁 LION ALERT: Akash Singh joins the squad ahead of IPL 2023. #WhistlePodu #Yellove 💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2023
अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें : Photos: IPL 2023 की ट्रॉफी के साथ दिखे 9 टीमों के कप्तान, धोनी-पांड्या के बीच होगा पहला मुकाबला