Cricket Stories When A Boy Said Harold Larwood Looks Like A Murderer


Harold Larwood Story: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हैराल्ड लारवुड अपने समय में दुनिया के सबसे खतरनाक बॉलर थे. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बल्लेबाजों के घायल किया. साल 1932-33 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉडीलाइन सीरीज में वह काफी चर्चित रहे. इस सीरीज में उनकी तेज गेंदों का कोई जवाब नहीं था. तब लारवुड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी टीम को अकेले जीत दिलाई थी. इस एशेज सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान विल वुडफुल और विकेटकीपर बर्ट ओल्डफील्ड को घायल कर दिया था. आइए लारवुड से जुड़ा आपको एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं. 

जब बच्चे ने लारवुड को कहा कातिल

लारवुड का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेली. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 1933 में खेला था. ऑस्ट्रेलियाई लोगों में उनकी छवि विलेन की थी. जिसकी वजह बॉडीलाइन सीरीज रही. एक बार वह एडिलेड के एक थिएटर में गए थे. वहां पर मौजूद एक बच्चे ने उनकी तरफ देखकर अपनी मां से कहा था, मम्मी क्या यह इंसान आपको कातिल (Murderer) की तरह नहीं दिखता है? 
 
बॉडीलाइन सीरीज में झटके सबसे ज्यादा विकेट

साल 1932-33 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली गई. जो बॉडीलाइन सीरीज के नाम से मशहूर हुई. दरअसल इंग्लैंड के कप्तान डगलस जार्डिन ने अपने गेंदबाजों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बॉडी की तरफ अटैक करने को कहा था. इग्लैंड के कप्तान यह रणनीति इसलिए अपनाई क्योंकि उन दिनों डॉन ब्रेडमैन प्रचंड फॉर्म में थे. ब्रैडमैन ने बॉडीलाइन सीरीज से पहले इंग्लैंड दौरे पर ढेरों रन बनाए थे. डगलस जार्डिन चाहते थे कि ब्रेडमैन उनके खिलाफ ज्यादा रन न बनाए. गबी एलन को अगर छोड़ दिया जाए तो इंग्लैंड के बाकी सभी गेदबाजों ने उस सीरीज में बॉडीलाइन पर बॉलिंग की. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई इस सीरीज को इंग्लैंड ने 4-1 से जीता था. बॉडीलाइन सीरीज में हैराल्ड लारवुड सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने इस श्रृंखला में सर्वाधिक 33 विकेट चटकाए थे.  

यह भी पढ़ें:

PSL Points Table: लाहौर कलंदर्स धमाकेदार जीत के बाद टॉप पर पहुंचा, जानिए किस नंबर पर है मुल्तान सुल्तांस



Source link