CUET 2023 Clash Between AMU And UGC As AMU Is Not Accepting CUET For All UG Programmes


AMU Not Opting CUET For All UG Courses: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने हाल ही में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स से लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. दूसरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी से अलग एएमयू सभी यूजी कोर्स के लिए सीयूईटी स्कोर को मान्यता नहीं दे रही है. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि सभी यूजी कोर्स में एडमिशन सीयूईटी स्कोर के बेसिस पर होगा. हालांकि इस बारे में यूजीसी के साफ निर्देश हैं कि अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के बेसिस पर ही लिए जाएं. इससे छात्रों को सहूलियत होगी और उन्हें अलग-अलग इंस्टीट्यूट के अलग-अलग एंट्रेंस टेस्ट का हिस्सा नहीं बनना होगा.

यूजीसी का क्या कहना है

यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के लिए एडवाइजरी जारी की है और उन्हें आमंत्रित भी किया है कि वे सीयूईटी को पूरी तरह मान्यता दें. इसके अंतर्गत एक ही प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स सभी एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इसके स्कोर के आधार पर उन्हें हर जगह एडमिशन के लिए चयनित किया जाएगा.

एएमयू का क्या मत है

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में एएमयू का कहना है कि उन्हें कमीशन से विशेष तौर पर कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए वे उसी पैटर्न पर एडमिशन लेंगे जिस पर पिछले साल लिया था. यूनिवर्सिटी का कहना है कि केवल सेलेक्टेड प्रोग्राम के लिए ही वे सीयूईटी के स्कोर को मान्यता देंगे.

क्या दिया है नोटिस में

यूनिवर्सिटी ने यूजी एडमिशन के लिए जो नोटिस जारी किया है, उसके मुताबिक सीयूईटी स्कोर केवल इन कोर्सेस के लिए मान्य होगा- बीएससी ऑनर्स कम्यूनिटी साइंस, बीए ऑनर्स/रिसर्च – फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, बीए ऑनर्स/रिसर्च – फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेस, बीवोक प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, बीवोक पॉलिमर एंड कोटिंग टेक्नोलॉजी, बीवोक – फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी. बता दें कि साल 2022 में भी एएमयू ने सेलेक्टेड प्रोग्राम्स के लिए ही सीयूईटी स्कोर चुना था.

यह भी पढ़ें: UPSC CSE पर्सनेलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link