David Warner Visit Historical Place In Delhi After IND Vs AUS 2nd Test Match See Photos


IND vs AUS Test, David Warner: टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया टीम शुरुआती दो मैच गंवा चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिआ के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. अब सीरीज़ का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर अपने परिवार के साथ दिल्ली में ऐतिहासिक जगह घूमने के लिए निकले. उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर कीं. 

परिवार के साथ निकले डेविड वॉर्नर

शेयर की गईं तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वॉर्नर दिल्ली में किसी ऐतिहासिक जगह पर अपनी पत्नी कैंडिस वॉर्नर और बेटियां – आइवी मे वॉर्नर, इंडी राय वॉर्नर और इस्ला रोज वॉर्नर के साथ दिखाई दे रहे हैं. इन फोटोज को साझा करते हुए वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा, “परिवार के साथ दिन बाहर! क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि मैं कहां हूं?” वॉर्नर की इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कुछ घंटों पहले ही इस पोस्ट को शेयर किया था और अब तक इसे 3 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 2 हज़ार से ज़्यादा कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे चुके हैं. 

फैंस ने लगाया अनुमान

वॉर्नर ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए जगह का नाम पूछा था. इस पर फैंस ने कमेंट करके जगह का अनुमान लगाया. अधिक्तर ने इसे दिल्ली में स्थित हुमायूं का मकबरा बताया. इसके अलावा बाकी फैंस ने कमेंट इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. एक ने लिखा, “कोई भी भारत का उतना आनंद नहीं लेता जितना वॉर्नर लेते हैं.”


अब तक अच्छी नहीं गुज़री सीरीज़

गौरतलब है कि अब तक डेविड वॉर्नर के लिए यह सीरीज़ अच्छी नहीं गुज़री है. उन्होंने नागपुर टेस्ट में कुल 11 रन बनाए थे. वहीं दूसरे टेस्ट में भी उनका बल्ला खामोश ही दिखाई दिया था. अब तीसरे मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा, ये देखने वाली बात होगी. 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: माइकल क्लार्क ने गिनाईं ऑस्ट्रेलियाई टीम की गलतियां, लगातार दो हार के बाद बोले- भारत से सीखो बैटिंग





Source link