DC-W Vs UP-W WPL 2023 Delhi Capitals Sets 212 Runs Target Against UP Warriorz Dr DY Patil Sports Academy Navi Mumbai


Delhi Capitals Women vs UP Warriorz, Womens Premier League 2023: महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग का पांचवां मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

दिल्ली ने तोड़ा मुंबई का रिकॉर्ड

दरअसल, दिल्ली के नाम अब वीमेंस प्रीमियर लीग में सर्वाधिक टीम टोटल का रिकॉर्ड हो गया है. पहले यह कीर्तिमान मुंबई इंडियंस के नाम था. मुंबई ने पहले मैच में 207 रन बनाए थे. बहरहाल, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बना डाले. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान मेग लेनिंग ने 42 गेंदों पर 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 67 रन जड़े. इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स और जेस जोनासन ने शानदार फिनिश किया. जेस जोनासन ने 20 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े.

ऐसा रहा यूपी वारियर्स के गेंदबाजों का हाल

जेमिमा रॉड्रिग्स ने 22 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े. एलिस कैप्सी ने 10 गेंदों पर 21 रनों की तेज पारी खेली. इसके अलावा शेफाली वर्मा और मेरिजन कैप ने क्रमशः 17 और 16 रनों का योगदान दिया. यूपी वारियर्स के लिए सबनिम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ताहिला मैक्ग्राथ और सोफी एस्केस्टोन को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, यूपी वारियर्स के सामने मैच जीतने के लिए 212 रनों का लक्ष्य है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था. जबकि यूपी वारियर्स ने अपने पहले मैच में गुजरात जाएंट्स को शिकस्त दी थी.

ये भी पढ़ें-

Watch: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने किया जमकर डांस, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऐसे मनाई होली, देखें वीडियो

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में ईशान किशन को मिल सकता है डेब्यू का मौका, मोहम्मद शमी की वापसी तय



Source link