Delhi Capitals New Jersey: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा. वहीं इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स ने भी आगामी सीजन के लिए अपनी टीम की नई जर्सी से पर्दा उठा दिया है. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम की नई जर्सी को पोस्ट किया.
इस फोटो में टीम के लिए इस सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले डेविड वॉर्नर के अलावा उप-कप्तान अक्षर पटेल और ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ नई जर्सी को पहने हुए एक साथ नजर आए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम आगामी सीजन में अपनी अभियान की शुरुआत लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 1 अप्रैल से होने वाले मुकाबले के साथ करेगी.
𝕄𝕆𝕆𝔻 after looking at our #IPL2023 threads 👉 😁😍🥰💙❤#YehHaiNayiDilli ki Nayi Jersey 🥳 @davidwarner31 @akshar2026 @PrithviShaw pic.twitter.com/ofoLlwrJm0
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 19, 2023
इसके बाद टीम को अपना पहला होम मैच 4 अप्रैल को गुजरात जाइंट्स के खिलाफ खेलना है. बता दें पिछला सीजन टीम के लिए अधिक बेहतर नहीं गया था और टीम 14 मैचों में से सिर्फ 7 ही जीतने में कामयाब हो सकी थी और प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ कुछ अंतर से टीम चूक गई थी.
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर संभाल रहे टीम की कप्तानी
इस सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को उस समय बड़ा झटका लगा था, जब ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना के दौरान बुरी तरह से चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे, ऐसे में टीम को नए कप्तान नियुक्त करने का फैसला लेना पड़ा. डेविड वॉर्नर को इससे पहले भी आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव हासिल है और इसी कारण टीम के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने का फैसला करना काफी आसान काम था.
इससे पहले डेविड वॉर्नर जब साल 2009 से लेकर 2013 तक टीम का हिस्सा थे, तो उन्हें कुछ मैचों के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ जुड़ने के बाद वॉर्नर ने साल 2016 में टीम को अपनी कप्तानी में खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी.
यह भी पढ़ें…
IPL 2023: आईपीएल में तूफानी रहा है RCB के एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड, देखें करियर की बेस्ट 5 पारियां