Every Year 15 To 16 Lakh Students Give NEET Exam Largest Number Of Exam In Terms Of Students Strength


Biggest Exam of India: छात्रों की संख्या के मामले में इंडिया के सबसे बड़े एग्जाम के रूप में नीट यूजी का नाम लिया जाता है. इस एग्जाम में हर साल 15 से 16 लाख के करीब छात्र बैठते हैं. ये संख्या कम या ज्यादा हो सकती है. इस एग्जाम को पहले ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट के नाम से लिया जाता था. इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स रैंक के मुताबिक एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष यानी बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस आदि कोर्स में एडमिशन पाते हैं.

एनटीए करती है आयोजित

ये परीक्षा एनटीए आयोजित करती है जो नतीजों को डायरेक्ट्रेट जनरल हेल्थ सर्विसेस जोकि मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अंतर्गत आती है और स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी को देते हैं. नीट यूजी पूरे देश के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित होना वाली सिंग्ल परीक्षा है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की बात करें तो ये भारत का सबसे बड़ा एग्जाम है.

किस साल कितने कैंडिडेट्स

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में करीब 18 लाख कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था.
  • साल 2021 में करीब 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया था.
  • इसी तरह साल 2020 में 16 लाख के करीब कैंडिडेट्स और 2019 में 15 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

कौन सी परीक्षा है दूसरे-तीसरे नंबर पर

नीट यूजी के बाद देश की दसूरी सबसे बड़ी परीक्षा (छात्रों की संख्या के मामले में) आईआईटी जेईई मानी जाती है जिसमें हर साल करीब 8 से 9 लाख कैंडिडेट्स भाग लेते हैं. ये संख्या ऊपर-नीचे हो जाती है. लेकिन पिछले साल सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में कुल रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या ने चीजें बदल दीं और जेईई की जगह सीयूईटी ने ले ली.

पिछले साल पहली ही बार में सीयूईटी में कुल 1,14,103 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया और इस तरह जेईई मेन्स के 9 लाख कैंडिडेट्स पीछे छूट गए. यही नहीं जिस यूनिवर्सिटी के लिए सबसे ज्यादा एप्लीकेशन आए उसमें सबसे ऊपर दिल्ली यूनिवर्सिटी का नाम था. यहां के लिए करीब एक लाख से अधिक आवेदन आए. दूसरे नंबर पर बीएचयू और तीसरे पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी रही.

यह भी पढ़ें: इंडियन बैंक में निकले SO पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link