Ex India Cricketer Saba Karim Says India Have Lead In BGT 2023 Because Of Axar Patel IND Vs AUS Test Series


Axar Patel in BGT 2023: पूर्व भारतीय विकेटकीपर और BCCI सिलेक्टर रह चुके सबा करीम का मानना है कि भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अब तक मिली बढ़त में सबसे अहम भूमिका अक्षर पटेल ने निभाई है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी भारतीय टीम प्रबंधन को हर हाल में अक्षर को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाना चाहिए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती तीन मुकाबलों में अक्षर गेंदबाजी में पूरी तरह बेरंग नजर आए हैं. ऑस्ट्रेलिया की पांच पारियों में उन्होंने कुल 39 ओवर फेंके हैं और उन्हें महज एक विकेट मिला है. लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया है. उन्होंने इन तीन टेस्ट की पांच पारियों में 185 रन जड़े हैं. इन पांच में से तीन पारियों में वह नाबाद भी रहे हैं. ऐसे में उनका बल्लेबाजी औसत 92.50 का है, जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा है.

अक्षर ने इन पांच पारियों में दो अर्धशतक जड़े हैं. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर इस लाजवाब बल्लेबाजी के आधार उन्होंने शुरुआती दोनों टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी. इसी आधार पर सबा करीम ने उन्हें गेंदबाजी में फ्लॉप होने के बावजूद अहमदाबाद टेस्ट में भी प्लेइंग-11 में मौका देने की सलाह दी है.

अक्षर के परफॉर्मेंस पर क्या बोले सबा करीम?
इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में सबा ने कहा है, ‘भारत को निश्चित तौर पर अक्षर पटेल को खिलाना जारी रखना चाहिए. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है क्योंकि अक्षर ने लाजवाब बल्लेबाजी की है. हां उन्हें गेंदबाजी में जरूर ज्यादा मौका नहीं मिला क्योंकि ज्यादातर ओवर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने किए हैं.’ सबा करीम ने यह भी कहा कि वह अहदाबाद टेस्ट में बाहर बैठना डिजर्व नहीं करते. अहमदाबाद उनका होम ग्राउंड है. वह यहां की डायमेंशन और परिस्थिति से अच्छी तरह परिचित हैं.

यह भी पढ़ें…

Virat Kohli: घरेलू मैदानों पर पिछले दो साल में अश्विन ने बनाए कोहली से ज्यादा रन, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप



Source link