Famous Cricket Expert Sanjay Manjrekar Make 10 Big Predictions For Upcoming IPL 2023 Know In Details


Sanjay Manjrekar’s Predictions On IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले भविष्यवाणियां अपने ज़ोरों पर हैं. अधिक्तर क्रिकेट दिग्गज और एक्सपर्ट्स आईपीएल-16 को लेकर अपनी-अपनी प्रीडिक्शन दे रहे हैं. अब मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. उन्होंने आईपीएल से पहले कई बड़ी भविष्यवाणियां की. इसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए. आइए जानते हैं क्या कुछ बोले संजय मांजरेकर.

संजय मांजरेकर की IPL 2023 को लेकर प्रीडिक्शन

ईसपीएनक्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में संजय मांजरेकर ने तमाम सवालों के जवाबा दिए. सबसे पहले उन्होंने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली चार टीमों के नाम बताए. इसके अलावा, उन्होंने धोनी के आखिरी सीज़न के सवाल को लेकर भी जवाब दिया. 

  • सवाल- वो चार टीम जो प्लेऑफ में पहुंचेगी?
    जवाब- आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स. 
  • सवाल- कौन होगा ऑरेंज कैप विजेता?
    जवाब- जॉस बटलर.
  • सवाल- कौन होगा पर्पल कैप विजेता?
  • जवाब- युजवेंद्र चहल.
  • सवाल- क्या उमरान मलिक 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पार करेंगे?
    जवाब- बिल्कुल.
  • सवाल- वह युवा खिलाड़ी जो इस सीज़न छोड़ेगा अपना छाप?
    जवाब- यश ढुल.
  • सवाल- रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव- मुंबई के लिए कौन बनाएगा सबसे ज़्यादा रन?
    जवाब- रोहित शर्मा.
  • सवाल- ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स का विकेटकीपर कौन- अभिषेक पोरेल, फिल सॉल्ट या सरफराज़ खान?
    जवाब- सरफराज़ खान.
  • सवाल- नितीश राणा की कप्तानी में पलटेगी कोलकाता की किस्मत?
    जवाब- जी हां, मुझे लगता है कि कप्तानी मैदान के बाहर से ज़्यादा चंद्रकांत पंडित के द्वारा होगा.
  • सवाल- विराट कोहली का सपना जीतने का सपना इस सीज़न पूरा होगा?
    जवाब- जी हां, मुझे लगता है कि पूरा होगा. बहुत ही अच्छा बॉलिंग अटैक है और फाफ डु प्लेसिस रन बनाएंगे तो ज़रूर.
  • सवाल- चेन्नई को एक बार फिर चैंपियन बनाते हुए एम एस धोनी आईपीएल को कहेंगे अलविदा?
    जवाब- देखिए, धोनी के बारे में कुछ कहे नहीं सकते, तो पता नहीं.

ये भी पढे़ं…

Watch: IPL से पहले रोहित शर्मा ने कसी कमर, नेट्स में दिखा आक्रामक अंदाज़, लगाया अपना पसंदीदा ‘पुल’, देखें वीडियो



Source link