Former Australian Batsman Ricky Ponting Scored Most 3 Double Centuries In IND Vs AUS Test See Top-5 List


India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की शुरुआत होगी. इस घरेलू सीरीज़ में कई बल्लेबाज़ों पर फैंस की निगाहें टिकी रहेंगी. सीरीज़ का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज़ में भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर काफी दारोमदार होगा. पुजारा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में दिखाई देते हैं. पुजारा अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कुल 2 दोहरे शतक जड़ चुके हैं. 

इन बल्लेबाज़ों ने जड़े हैं सबसे ज़्यादा दोहरे शतक (IND vs AUS Test)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ में अब तक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग ने सबसे ज़्यादा 3 दोहरे शतक लगाए हैं. इसके अलावा सबसे ज़्यादा दोहरे शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में तीन भारतीय खिलाड़ियों नाम दर्ज है. इसमें सचिन तेंदुलकर, चेतेश्वर पुजारा और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों में रिकी पोंटिंग के अलावा पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क मौजूद हैं. क्लार्क ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ों में कुल 2 दोहरे शतक लगाए हैं. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा दोहरे शतक (टेस्ट में)

रिकी पोंटिंग- 3 दोहरे शतक.
माइकल क्लार्क- 2 दोहरे शतक. 
सचिन तेंदुलकर- 2 दोहरे शतक.
चेतेश्वर पुजारा- 2 दोहरे शतक.
वीवीएस लक्ष्मण- 2 दोहरे शतक.

पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं पुजारा

पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में वो 2 दोहरे शतक लगा सकते हैं. पुजारा इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. सीरीज़ के पहले मैच में उन्होंने 90 और 102* रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 24 और 6 रनों की पारी खेली थी. दोनों मैचों में उनके बल्ले से 74 की औसत से कुल 222 रन निकले थे. इस टेस्ट सीरीज़ में वो हाई रन स्कोरर रहे थे और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का खिताब भी दिया गया था. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS 2023: टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में क्यों अहम होते हैं ऋषभ पंत? आंकड़ों से समझिए



Source link