Sachin Tendulkar Meet Ram Charan: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मशहूर फिल्म RRR के अभिनेता रामचरण (Ram Charan) से हैदराबाद में मुलाकात की. रामचरण के अलावा सचिन तेंदुलकर ने आनंद महिंद्र से मुलाकात की. हैदराबाद में तीनों का मिलन हुआ. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. सचिन तेंदुलकर फॉर्मूला ई-रेस के सिलसिले में हैदराबाद में हैं.
भारत में पहली बार होने जा रही है फॉर्मूला ई रेस
हैदराबाद में भारत पहली बार फॉर्मूला ई इवेंट की मेजबानी कर रहा है. यह रेस हैदराबाद के हुसैन सागर और एनटीआर मार्ग पर स्थापित स्ट्रीट सर्किट में हो रही है. इस इवेंट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, रामचरण और आनंद महिंद्र की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. वहीं रामचरण और सचिन तेंदुलकर ने अपने-अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के ज़रिए कुछ फोटोज साझा कीं. इन तस्वीरों पर फैंस अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के पोस्ट को अब तक करीब 10 हज़ार लोग लाइक कर चुके हैं.
A sight to behold for a motorsport enthusiast like me. 🏁🏎️💨
Had a wonderful time cheering for @MahindraRacing at the #HyderabadEPrix. Glad to see motorsport racing returning to India 🇮🇳 after a decade. pic.twitter.com/PxTurbK4lp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 11, 2023
सचिन ने अश्विन, जडेजा और रोहित को बाताया था RRR
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच को लेकर सचिन तेंदुलकर ने बीती 10 फरवरी, शुक्रवार को एक ट्वीट करते रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को RRR बताया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, RRR. रोहित, रवींद्र और रविचंद्रन की तिगड़ी ने इंडिया इस टेस्ट मैच में आगे जाने में मदद की. रोहित शर्मा ने अपने शतक के साथ अगुवाई की जबकि अश्विन और जडेजा ने ज़रूरी विकेट दिलवाए.
मैच जीती टीम इंडिया
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच को भारतीय टीम ने 3 तीसरे दिन अपने नाम कर लिया. मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते रवींद्र जडेजा ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया.
ये भी पढ़ें…