Former Pak Cricketer Abdur Rehman Says Pakistan Should Go And Play ODI World Cup In India


Asia Cup 2023 Hosting Issue: पाकिस्तान में एशिया कप की मेजबानी का विरोध कर रहे BCCI पर पूर्व पाक क्रिकेटर अब्दुर रहमान ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भले ही भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान न आए लेकिन पाकिस्तान टीम को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने यह बयान एक तंज के रूप में दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप में अपने खेल के जरिए भारत को जवाब देना चाहिए.

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का मेजबानी अधिकार पाकिस्तान के पास है. लेकिन BCCI यह साफ कर चुका है कि वर्तमान परिस्थितियों में भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आ सकती है. ऐसे में एशिया कप के किसी अन्य देश में शिफ्ट किए जाने के आसार हैं. वहीं, पाकिस्तान की ओर से यह लगातार बयान आ रहे हैं कि भारत अगर पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए मना कर रहा है तो पाकिस्तान को भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेना चाहिए. हालांकि कुछ पूर्व पाक क्रिकेटर इस विचार से अलग मत रखते हैं. इन्हीं में अब्दुर रहमान भी शामिल हैं.

‘हमें वहां जाना चाहिए’
‘नादिर अली पॉडकास्ट’ यू-ट्यूब चैनल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुर रहमान ने कहा है, ‘ICC में जो भी काम कर रहे हैं, वह सभी भारतीय हैं. 60-70 प्रतिशत फंड भी भारत से ही आता है. पाकिस्तान को तो वहां (भारत) जाना चाहिए क्योंकि हम खेलना चाहते हैं. हम उस स्थिति में नहीं है कि ‘न’ कह सकें. अगर भारतीय टीम यहां नहीं आना चाहती तो ठीक है लेकिन हमें वहां जाना चाहिए और उन्हें जबरदस्त क्रिकेट खेलकर जवाब देना चाहिए.’ इस दौरान जब एंकर ने ICC को इंडियन क्रिकेट काउंसिल नाम दिया तो अब्दुर रहमान ने भी हामी भरी. उन्होंने कहा कि हां, ICC भारत के दबाव में रहती है.

यह भी पढ़ें…

PSL: पीएसएल ने बदल दी इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की किस्मत, क्रिकेट जगत को मिले 5 बड़े सितारे



Source link