GG-W Vs UPW-W WPL 2023 Live Streaming Where To Watch Gujarat Giants Vs UP Warriorz Women IPL Live Telecast


Gujarat Giants vs UP Warriorz: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 17वां मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. यूपी वारियर्स की टीम इस मुकाबले को जीतकर अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखना चाहेगी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में मिली हार के बाद गुजरात जायंट्स की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी. गुजरात और यूपी की टीमों ने महिला आईपीएल 2023 में 5 में से 2-2 मै जीते हैं. आइए आपको बताते हैं कि गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं. 

1. कब खेला जाएगा गुजरात जायंट्स-यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला?

 गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच 20 मार्च को मैच खेला जाएगा.

2. कहां पर खेला गुजरात जायंट्स-यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच मैच?

गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

3. भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा गुजरात जायंट्स-यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला?

गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू होगा. वहीं मैच से आधा घंटा पहले यानी 3 बजे टॉस होगा.

4. किस चैनल पर देख सकेंगे गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?

गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. इसके अलावा जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. मैच की पल-पल की अपडेट्स https://www.abplive.com/ पर भी उपलब्ध रहेगी. 

गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की महिला टीम

गुजरात जायंट्स की महिला टीम: स्नेह राणा (कप्तान), अश्विनी कुमारी, हरलीन देओल, सोफिया डंकले, हर्ली गाला, एशले गार्डनर, किम गार्थ, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, सबभिनेनी मेघना, मोनिका पटेल, शबनम एमडी, परुणिका सिसोसिया, अनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, जॉर्जिया वेयरहम, लौरा वॉल्वार्ट.

यूपी वारियर्स की महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, लॉरेन बेल, पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, शबनीम इस्माइल, ताहलिया मैक्ग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, शिवाली शिंदे, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोप्पाधंडी यशश्री.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS 2nd ODI: रोहित शर्मा की वापसी पर किसे होना पड़ेगा बाहर? मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में संभावित बदलाव



Source link