Good News For Team India Jasprit Bumrah Back Surgery Successful In New Zealand


Jasprit Bumrah Successful Surgery: भारतीय टीम को होली के शुभ अवसर पर एक बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ की सर्जरी सफल हो गई है. न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी कराने गए बुमराह की सर्जरी हो गई है. अब बुमराह को इस सर्जरी के बाद मैदान पर वापस लौटने में कम से कम 6 महीने का वक्त लग सकता है. ऐसे में उम्मीद यही लगाई जा रही है कि बुमराह इस साल वनडे वर्ल्ड कप से पहले फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे.  

बुमराह की सर्जरी सफल हुई
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सर्जरी न्यूजीलैंड में सफल हो गई है. इस सर्जरी के बाद अब उनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई है. हालांकि अभी बुमराह को मैदान पर वापस लौटने में 6 महीने तक का वक्त लगेगा. ऐसे में वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

पीठ में तकलीफ के चलते जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से पहले ही बाहर हो चुके हैं. अब उनके आगे विश्व कप जैसा अहम टूर्नामेंट है. साल 2023 में अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर के विश्व कप का आयोजन भारत में किया जाएगा. वैसे भी पीठ की समस्या से छुटकारा पाने में काफी वक्त लगता है. आधिकारिक तौर पर कहा जा रहा है कि बुमराह को अपने पैर पर खड़े होने के लिए चार सप्ताह का वक्त लगेगा. लेकिन रिकवरी की प्रक्रिया लंबी है. क्योंकि रिकवरी के बाद रिहैबिलिटेशन शुरू होगा जिसमें तीन से 5 महीने का वक्त लग सकता है. ऐसे में बुमराह के आगे विश्व कप से पहले फिट होने की तगड़ी चुनौती है. 

आपको बता दें कि बुमराह ने न्यूजीलैंड में उसी डॉक्टर से सर्जरी करवाई है. जहां इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इलाज कराया था. वहीं इस डॉक्टर के पास ही न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे शेन बॉन्ड ने भी इलाज कराया था.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS, R Ashwin: आखिरी टेस्ट में अश्विन रच सकते हैं इतिहास, तोड़ सकते हैं अनिल कुंबले का यह बड़ा रिकॉर्ड



Source link