Google Maps Street View Now Available Across India You Can See Small Village And Town Roads 360 View


Google Maps Street View : गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू अब भारत में उपलब्ध है. हमने काफी पहले इस फीचर को गूगल मैप्स पर देखा था, लेकिन फिर कुछ कारणों के चलते गूगल ने इस फीचर को वापस ले लिया था. शायद गूगल फीचर की टेस्टिंग कर रहा था, लेकिन अब फीचर दोबारा से आ चुका है. गूगल ने पिछले साल भारत में मैप्स के लिए स्ट्रीट व्यू फीचर की घोषणा की थी. यह फीचर काफी बढ़िया है. आपको किसी एरिया तक वर्चुअल ले जाता है. इस फीचर के सहारे से ऐसा लगता है कि आप उसी गली या मार्केट में खड़े हुए हैं. यह फीचर किसी एरिया की काफी बेहतर जानकारी देता है.

मिलता है 360 डिग्री का व्यू

आप इस फीचर के सहारे से सड़क को 360 डिग्री पर देख सकते हैं. फीचर घर बैठे ही आपको किसी जगह का पूरा नज़ारा दिखा देता है. कहा गया था कि गूगल ने सुरक्षा के चलते इस फीचर को बंद कर दिया था. अब गूगल ने वापस से फीचर पेश किया है तो हम उम्मीद करते हैं कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए होंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट बताती है कि उन्होंने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू की सफल टेस्टिंग की है. रिपोर्ट यह भी कहती है कि कई जगहों पर 360- डिग्री देखने का ऑप्शन नहीं था.  हरियाणा में रोहतक जैसे कुछ एरिया केवल स्थिर इमेज ही दिखा रहे थे.

गूगल मैप्स पर स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल कैसे करें?

गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू ऐप के साथ-साथ गूगल मैप्स वेबसाइट पर भी काम करता है. इसके अलावा, यह एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है.

live reels News Reels

  • पीसी में इस्तेमाल करने के लिए अपने ब्राउजर पर Google मैप्स खोलें. अब नीचे बाईं ओर “लेयर” बॉक्स से स्ट्रीट व्यू एनेबल करें. मैन्युअल रूप से किसी एरिया का चयन करें या सर्च बॉक्स में जगह एंटर करें.
  • इसी प्रकार, Android phone या iPhone पर, दाईं ओर स्थित “लेयर” बॉक्स से स्ट्रीट व्यू एनेबल करें. मैन्युअल रूप से कोई एरिया चुनें या सर्च बॉक्स का इस्तेमाल करें. 

यह भी पढ़ें – WhatsApp अपने सेटिंग पेज में करने वाला है 3 बड़े बदलाव, बदल जाएगा यूजर एक्‍सपीरिएंस



Source link