<p style="text-align: justify;"><strong>Govinda Female Fan:</strong> गोविंदा को एक्टिंग के अलावा उनकी डांसिंग और कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. 90 के दशक में गोविंदा के स्टारडम को टक्कर देने वाला कोई नहीं था. लड़कियां उनकी एक झलक पाने के लिए तरसती थीं, लेकिन एक बार तो गोविंदा के करीब रहने के लिए एक फैन उनके घर तक पहुंच गई थी. इसका खुलासा गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद किया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जब फैन बन गई हाउस हेल्प</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Bollywood Bubble को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने बताया, ‘वह बहुत संपन्न परिवार से थी. एक दिन मैंने उसे अपने घर के बाहर खडे़ देखा तो पूछा- तुमको काम चाहिए? मेरी मां से बात कर लो. वह घर का सारा काम देखती हैं. मेरी मां ने उसे घर के काम के लिए नौकरी पर रख लिया.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे खुली फैन की पोल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गोविंदा ने आगे बताया कि वह काम करने में अच्छी नहीं थी, लेकिन जब मैं घर पर होता था, तब वह बहुत एक्टिव रहती थी. सुनीता को उसका तौर-तरीका देखकर थोड़ा शक हुआ तो लगा कि कुछ गड़बड़ है. सुनीता ने बताया, ‘एक दिन वह फोन पर बात कर रही थी तो मैंने उससे फोन छीन लिया. वह अपने पिता से बात कर रही थी. तब मुझे पता चला कि वह बहुत बड़े परिवार से है और उसके पिता के पास आठ कारें हैं’. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गोविंदा ने गुपचुप रचाई थी शादी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि गोविंदा ने 11 मार्च, 1987 के दिन सुनीता के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी। उन्होंने बेटी टीना के पहले बर्थडे पर अपनी शादी का खुलासा किया था. गोविंदा ने ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘स्वर्ग’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘नसीब’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title="Rani Mukerji On Career: एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं रानी मुखर्जी, खुद बताया फिल्मों में क्यों रखना पड़ा कदम" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/rani-mukerji-reveals-why-she-joined-films-says-i-was-not-aware-that-my-family-financial-situation-was-not-great-2352593" target="_self">Rani Mukerji On Career: एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं रानी मुखर्जी, खुद बताया फिल्मों में क्यों रखना पड़ा कदम</a></strong></p>
Source link
