<p style="text-align: justify;"><strong>Manoj Bajpayee On Hrithik Roshan Dance:</strong> हिंदी सिनेमा के दो दमदार एक्टर की बात की जाए तो उसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का नाम जरूर शामिल होगा. इन दिनों मनोज बाजपेयी अपनी आने वाली फिल्म गुलमोहर के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस दौरान मनोज बाजपेयी ने ऋतिक रोशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मनोज के मुताबिक ऋतिक ही वो शख्स हैं, जिनकी वजह से उन्होंने डांस का सपना ही छोड़ दिया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऋतिक की वजह से मनोज बाजपेयी ने छोड़ा डांस<br /></strong>हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक मनोज बाजपेयी ने हाल ही में गुलमोहर के प्रमोशन के दौरान इस राज से पर्दा उठाया है कि उन्होंने आखिर डांस को क्यों छोड़ दिया. इस पर मनोज बाजपेयी ने बताया है कि- ‘जैसा की हर कोई जानता है कि मैं थिएटर बैकग्राउंड से आता हूं. बतौर एक्टर आपको एक्टिंग के साथ-साथ अच्छा डांस भी आना चाहिए. मैंने डांस की काफी ट्रेनिंग ली है. मैं छऊ डांस में ट्रेंड हूं, लेकिन जब ऋतिक रोशन आया और उसके डांस को मैंने देखा तो उसके बाद मेरे डांस करने का ख्वाब का अंत हो गया और मैंने सोचा की ऐसा डांस तो मैं कभी नहीं सीख सकता है.’ इस तरह से मनोज बाजपेयी ने ऋतिक रोशन के डांस की तारीफ अपने ही अंदाज में की है. मालूम हो कि ऋतिक इंडस्ट्री के टॉप डांसर में से एक माने जाते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कब रिलीज होगी ‘गुलमोहर'<br /></strong>मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) आने वाले समय में फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आने वाले हैं. मनोज बाजपेयी की फैमिली फिल्म ‘गुलमोहर’ 3 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर भी लीड रोल में दिखाई देंगी. ‘गुलमोहर’ (Gulmohar) एक शानदार फैमिली फिल्म मानी जा रही है. हर कोई मनोज की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="जब बिना परमिशन लिए एक फैन ने रिकॉर्ड कर ली थी Yami Gautam की वीडियो, एक्ट्रेस बोली- ‘बहुत बुरा था ये’" href="abplive.com/entertainment/bollywood/yami-gautam-revealed-a-fan-recorded-video-without-permission-the-actress-said-it-was-very-bad-2346070" target="_self">जब बिना परमिशन लिए एक फैन ने रिकॉर्ड कर ली थी Yami Gautam की वीडियो, एक्ट्रेस बोली- ‘बहुत बुरा था ये'</a></strong><br /><br /></p>
Source link
