Happy Holi 2023 Send WhatsApp Stickers To Your Loved Ones Here Is How Holi Wishes And Greetings Through App


Happy Holi 2023: रंगो का त्योहार होली कल देशभर में मनाई जाएगी. आज टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गई है और तीज त्योहार भी टेक्नोलॉजी की मदद से ही सेलिब्रेट किए जाते हैं. कल सुबह से ही लोगों को वॉट्सऐप पर होली के मैसेज, वीडियो आदि आने लगते हैं. ऐसे में आप भी इस बार अपनों को होली की बधाई वॉट्सऐप के कुछ खास फीचर्स के जरिए यूनिक तरीके से सकते हैं. ऐसे लोग जो घर परिवार से दूर हैं या काम के चलते आउट ऑफ स्टेशन है तो वे भी इन फीचर्स का इस्तेमाल करके मस्ती के मूड में होली को इंजॉय कर सकते हैं.

वॉट्सऐप के इन फीचर्स का करें इस्तेमाल

-सबसे लोकप्रिय और आसान ये है कि आप होली के स्टीकर अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं. स्टीकर भी अलग-अलग प्रकार के प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएंगे जिससे मस्ती का मूड होली के दिन बना रहेगा. इतना ही नहीं, आप कस्टमाइज्ड स्टीकर भी अपने चेहरे के साथ भेज सकते हैं.

-आप वॉट्सऐप के वीडियो या वॉइस कॉल फीचर का इस्तेमाल करते हुए परिवार, दोस्तों के साथ लाइव होली को अटेंड कर सकते हैं और खुशी के इस त्यौहार में सबके साथ शामिल हो सकते हैं. भले ही आप शारीरिक तौर पर सबके साथ न हो लेकिन आप वॉट्सऐप के इन फीचर्स के जरिए जरूर सबको ये एहसास दिला सकते हैं कि आप उनके साथ ही हैं.

-क्योंकि कल एकाएक सभी लोग वॉट्सऐप पर होली की बधाई देते हैं तो ऐसे में आप स्मार्ट तरीके से वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हुए एक साथ कई लोगों को बधाई दे सकते हैं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप के ब्रॉडकास्ट फीचर का इस्तेमाल करना है. इस फीचर की खास बात ये है कि सामने वाले व्यक्ति को ये बिल्कुल पता नहीं चलता कि आपने एक साथ कई लोगों को मैसेज किया है.

live reels News Reels

ऐसे डाउनलोड करें होली के स्टीकर

अगर आपको नहीं पता की होली के स्टीकर वॉट्सऐप के लिए कैसे डाउनलोड करें तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर ‘होली स्टीकर’ लिखना होगा.  फिर ऐप को इंस्टॉल कर स्टीकर्स को वॉट्सऐप में ऐड करना होगा. यहां से फिर आप आसानी से दोस्तों को स्टीकर के जरिए होली की बधाई दे पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: 7 दिन तक पानी में पड़ा रहा फोन, बाहर निकाला तो सही चल रहा था… ये किस फोन की बात है?



Source link