Asia Cup Hosting Issue: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर PCB और BCCI के बीच तकरार जारी है. दोनों क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी ज़िद पर कायम है. PCB हर हाल में एशिया कप की मेजबानी चाहता है, उधर BCCI का रूख स्पष्ट है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो वह भारतीय टीम को वहां नहीं भेजेंगे. इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इस बीच भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक बड़ा बयान दिया है.
हरभजन सिंह ने ANI के साथ बातचीत में BCCI के पक्ष में बयान देते हुए कहा है कि अगर एशिया कप भारतीय टीम को पाकिस्तान में आयोजित होता है तो भारतीय टीम को वहां जाने की रिस्क नहीं लेनी चाहिए. हरभजन सिंह ने कहा है, ‘भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां जाना सुरक्षित नहीं है. हम वहां जाने की रिस्क क्यों ले रहे हैं, जब वहां के लोग ही अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं.’
PCB और BCCI में नहीं बन पा रही बात
एशिया कप 2023 की मेजबानी शुरुआत में पाकिस्तान को ही दी गई थी. लेकिन पिछले साल BCCI सचिव जय शाह के बयान के बाद इस टूर्नामेंट को कहीं ओर शिफ्ट किए जाने के कयास लगाए जाने लगे. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जय शाह ने साफ कहा था कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी. BCCI के इस रूख के बाद PCB भी यह साफ कर चुका है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो उनकी टीम भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी. इस महीने एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला आ सकता है.
यह भी पढ़ें…