Hardik Pandya: पहले वनडे में जीत के बाद खुशी से गदगद दिखे कप्तान हार्दिक, जडेजा और राहुल के प्रदर्शन पर कही यह बात



<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs AUS, 1st ODI:&nbsp;</strong>ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपा गया था. अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया के लिए कुछ मैचों में कप्तानी करने वाले हार्दिक ने वनडे में भी इस जिम्मेदारी का आगाज शानदार तरीके से किया है. भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ 1-0 की बढ़त भी बना ली है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस मैच में जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए अपने बयान में कहा कि हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही समय इस मैच के दौरान दबाव में आए थे, लेकिन हम इससे दोनों ही बार निकलने में कामयाब रहे. एक बार हमें लय मिलने के बाद खेल को हम अपने हिसाब से चलाते हैं. हम आज जिस तरह से खेले हैं उससे मुझे काफी खुशी मिली है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं हार्दिक ने रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि वह जिस चीज में माहिर हैं उन्होंने वैसा ही मैदान पर गेंद और बल्ले से करके दिखाया. एक लंबे अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं नहीं है लेकिन हमें जिस तरह की जरूरत थी जडेजा ने बिल्कुल ही वैसा किया. राहुल के साथ उन्होंने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. दोनों ने ही जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखने में काफी मजा आ रहा था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अपनी गेंदबाजी को लेकर हार्दिक ने कही यह बात</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया. उन्होंने 5 ओवरों में 29 रन देते हुए स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट सही समय पर हासिल किया था. अपनी गेंदबाजी को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं इस समय अपनी गेंदबाजी का पूरा आनंद ले रहा हूं साथ बल्लेबाजी का भी.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़े…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में संजू सैमसन को टीम में क्यों नहीं मिली जगह? हैरान कर देगा BCCI का जवाब" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/ind-vs-aus-1st-odi-why-didn-t-sanju-samson-replaced-shreyas-iyer-in-the-squad-a-senior-bcci-official-made-a-big-disclosure-2360746" target="_blank" rel="noopener">IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में संजू सैमसन को टीम में क्यों नहीं मिली जगह? हैरान कर देगा BCCI का जवाब</a></strong></p>



Source link