Happy Birthday Harmanpreet Kaur: 8 मार्च यानी आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होली के साथ-साथ अपना जन्मदिन भी मना रही है. बीसीसीआई ने भी हरमनप्रीत कौर को जन्मदिन की बधाई दी है. बीसीसीआई वूमेन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की तरफ से एक ट्वीट करके हरमनप्रीत कौर के कुछ बेहतरीन आंकड़ों के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने हरमनप्रीत की एक खूबसूरत तस्वीर के साथ कैप्शन में उनके कुछ रिकॉर्ड्स को मेंशन किया है. इस कैप्शन में लिखा है कि, हरमनप्रीत 278 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी हैं, 6,418 अंतरराष्ट्रीय रन बना चुकी हैं, महिला वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं, और 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर हैं. बता दें कि इस रिकॉर्ड के मामले में हरमनप्रीत सभी पुरुष क्रिकेटर्स से भी आगे हैं. इन्हीं रिकॉर्ड्स का कैप्शन में जिक्र करते हुए बीसीसीआई ने हरमनप्रीत को जन्मदिन की बधाई दी है.
2⃣7⃣8⃣ international games 👍
6⃣4⃣1⃣8⃣ international runs 👌
Highest score by a #TeamIndia batter in an innings in Women’s ODI World Cup 🔝
1⃣st cricketer to play 1⃣5⃣0⃣ T20Is 🫡Here’s wishing India captain @ImHarmanpreet a very happy birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/l7rS2PDoV7
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 8, 2023
हरमनप्रीत के बेहतरीन रिकॉर्ड्स
हरमनप्रीत ने अभी तक कुल 151 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनकी 136 पारियों में उन्होंने 28.05 की औसत से 3,058 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 103 रनों का है. वनडे फॉर्मेट की बात करें तो 124 मैचों की 105 पारियों में हरमनप्रीत ने 38.18 की औसत से 3,322 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 17 अर्धशतकीय पारियां खेली है. इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 171 रनों का रहा था. टेस्च मैचों की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 38 रन ही बनाए हैं. इसके अलावा हरमन ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में अभी तक कुल 72 विकेट भी हासिल किए हैं.
इस वक्त हरमनप्रीत वीमेन्स प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं और उन्होंने अपने टीम को पहले दोनों मैचों में जीत दिलाकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. अब देखना होगा कि वह अपनी टीम को इस टूर्नामेंट का पहला विजेता बना पाती हैं या नहीं.