Heather Knight On England Beat India By 11 Runs In Women’s T20 World Cup Match INDW Vs ENGW Live Match


Heather Knight On INDW vs ENGW: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड ने भारत को 11 रनों से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह पहली हार है. वहीं, इंग्लैंड की लगातार तीसरी जीत है. इस टूर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड की टीम ने 3 मैचे खेलें हैं, तीनों मैच में टीम को जीत मिली है. इस मैच में भारतीय टीम को जीतने के लिए 152 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 140 रन बना सकी. भारत के लिए स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सकीं.

जीत पर इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने क्या कहा?

वहीं, इस जीत के बाद इंग्लैंड टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि हम हालात के मुताबिक खुद को ढालना चाहते थे. इस मैच में मेरी और नेट सीवर ब्रंट के बीच की पार्टनरशिप काफी अहम थी. नेट सीवर ब्रंट के अलावा एमी ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. यह बल्लेबाजी में हमारी टीम की गहराई को दिखाता है. अगर हमारी टीम जल्दी विकेट खो दे, इसके बावजूद हम अच्छे स्कोर तक पहुंच सकते हैं. इसके अलावा फील्डिंग के दौरान हमारी टीम ने पॉजिटव माइंडसेट को बनाकर रखा.

‘हमारी टीम के कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं’

इंग्लैंड टीम की कप्तान हीथर नाइट ने भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रेणुका सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उनकी गेंद दोनों तरफ लहरा रही थी. हीथर नाइट ने कहा कि पिछले कुछ मुकाबले हम बड़ी टीमों के साथ नहीं खेले, लेकिन आज भारतीय टीम के खिलाफ खेलना शानदार रहा. हमारी टीम के कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. सोफी और सराह ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. अब हमारी नजर ग्रुप में टॉप पर है. इस मैच में हमारी टीम ने मैदान पर शानदार फील्डिंग की. हालांकि, हमारे खिलाड़ियों से कुछ कैच जरूर छूटे, लेकिन बड़े मैचों में ऐसा होता है.

ये भी पढ़ें-

IND W Vs ENG W: ऋचा की तूफानी पारी नहीं दिला पाई भारत को जीत, इंग्लैंड ने 11 रन से हराया

Women’s T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ रेणुका सिंह ने झटके पांच विकेट, ऐसा करने वाली बनीं दूसरी भारतीय गेंदबाज़



Source link