HPBOSE 12th Result 2023 OUT Check HP Board Class 12th Term 2 Toppers Pass Percentage


HP Board Class 12 Result 2023 Declared: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस साल बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 10 मार्च से 31 मार्च तक कराया था. नतीजे देखने के लिए विद्यार्थी यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

हर साल की तरह इस बार भी बोर्ड एग्जाम में अच्छी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिन्हें परीक्षा खत्म होने के बाद से ही रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है.

कैसे देखें रिजल्ट

छात्र hpbose.org वेबसाइट पर जाएं. वे 12वीं कक्षा के परिणाम के लिए एक लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें. फिर छात्रों का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा. अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें. इसके बाद रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें. यदि आपने भी इस साल 12वीं की परीक्षा दी है तो आपको अधिक ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट खोलने में परेशानी हो सकती है. लेकिन आपको घबराना नहीं है आप अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बस अपना रोल नंबर 5676750 पर भेजना है और रिजल्ट आपके फोन पर वापस भेजे जाने का इंतजार करना है. यदि आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: BA के ये विषय आपको दिला सकते हैं झटपट नौकरी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link