HPBOSE Class 12th Result 2023 Soon: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. कुछ ही देर में बारहवीं कक्षा के नतीज जारी कर दिए जाएंगे. वे छात्र जिन्होंने इस साल की एचपीबीओएसई 12वीं की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – hpbose.org. ये नतीजे टर्म 2 के हैं जो कुछ ही देर में रिलीज हो जाएंगे. रिजल्ट के साथ ही बोर्ड टॉपर्स के नाम, कुल पास प्रतिशत जैसी दूसरी जरूरी जानकारियां भी साझा करेगा.
इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम
इस बार हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 10 से 31 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी. इस बार के एग्जाम में करीब 103928 कैंडिडेट्स ने भाग लिया है. इन सभी का रिजल्ट कुछ ही देर में हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जारी करेगा. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इस पेज से जुड़े रहें.
रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट
- नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hpbose.org पर.
- यहां होमपेज पर Results नाम की टैब तलाशें.
- मिलने पर इस पर क्लिक करें. ऐसा करतेही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको रिजल्ट का लिंक दिखेगा.
- इस लिंक को क्लिक करने पर जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल डालें.
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने अंक
एचपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. ऐसा न होने पर वे सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं. इसके बारे में कुछ समय में वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा. बेहतर यही होगा की छात्र परीक्षा से संबंधित अपडेट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लगातार चेक करते रहें.