ICC General Manager Wasim Khan Said Pakistan Will Choose To Play ICC World Cup 2023 At Neutral Venue


ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब यह नए स्तर पर पहुंच गया है. पीसीबी के पूर्व सीईओ और मौजूदा समय में आईसीसी जनरल मैनेजर वसीम खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपने मैच खेलने के लिए न्यूट्रल ग्राउंड संभवत: बांग्लादेश को चुनेगा. पाकिस्तान विश्व कप में अपने मैच भारत में नहीं खेलेगा.

यह बयान भारत के एशिया कप में न्यूट्रल ग्राउंड पर खेले जाने की सहमति के बाद आया है. इससे पहले भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था. साल 2023 में खेले जाने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. 

वसीम खान का दावा

आईसीसी के क्रिकेट जनरल मैनेजर वसीम खान ने लोकल पाकिस्तान टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता यह किसी दूसरे देश में होगा या नहीं. लेकिन एक न्यूट्रल ग्राउंड पर खेले जाने की अत्यधिक संभावना है. मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत में खेलेगा. मुझे लगता है कि पाकिस्तान के मैच भी एशिया कप में भारत के मैचों की तरह न्यूट्रल ग्राउंड पर होंगे’. इस बीच आईसीसी के एक अधिकारी ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘बोर्ड की बैठक में बांग्लादेश पर बिल्कुल चर्चा नहीं की गई और भारत में ही विश्व कप के सभी मैच कराने पर जोर दिया गया’. 

कहां से शुरू हुआ विवाद

दरअसल साल 2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. भारत ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा. वहीं पीसीबी ने पलटवार करते हुए यह दावा किया कि पाकिस्तान अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप का बहिष्कार करेगा. वह भी अपने मैच भारत में नहीं खेलेगा. हाल ही में आईसीसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारत एशिया कप में खेलेगा लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगा. भारत अपने सभी मैच न्यूट्रल ग्राउंड पर खेलेगा.  

यह भी पढ़ें:

IPL: करोड़ों रुपये खिलाड़ियों पर लुटा देती हैं टीमें, फिर कोच से लेकर सपोर्टिंग स्टाफ की फीस, जानिए फिर भी कैसे होती है टीम मालिकों की कमाई



Source link