IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं उतरे श्रेयस अय्यर? यहां मिलेगा जवाब



<p style="text-align: justify;"><strong>India vs Australia, 4th Test:</strong> भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अहमदाबाद के मैदान पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल इस समय जारी है. इस मैच के तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो उस समय भारतीय टीम का स्कोर 289 रन पर 3 विकेट था. इसके बाद 309 के स्कोर पर जब टीम इंडिया को चौथा झटका लगा तो सभी को उम्मीद थी कि श्रेयस अय्यर मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, लेकिन वहीं नहीं आए. इसके बाद हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर अय्यर बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं आए. इस बीच बीसीसीआई ने खुद इसका जवाब दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">श्रेयस अय्यर को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से जारी किए गए अपडेट में बताया गया कि तीसरे दिन के खेल के बाद श्रेयस अय्यर को पीठ में दर्द की वजह से उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया. चौथे दिन के खेल की शुरुआत होने से पहले उन्हें स्कैन के लिए लेकर जाया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">अब बीसीसीआई की इस अपडेट के बाद यह संशय बना हुआ है कि क्या श्रेयस अय्यर इस चौथे टेस्ट मैच में आगे हिस्सा ले पायेंगे या नहीं. वहीं यदि ऐसा नहीं होता है तो यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहले टेस्ट में भी पीठ की समस्या की वजह से नहीं खेल पाए थे श्रेयस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी श्रेयस अय्यर पीठ की समस्या की वजह से ही नहीं खेल सके थे, जिसके बाद NCA ने जब उन्हें सीरीज के बाकी टेस्ट मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित किया तो वह दिल्ली टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे.</p>
<p style="text-align: justify;">चौथे टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो विराट कोहली जहां खेल के चौथे दिन के पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं रवींद्र जडेजा 84 गेंदों में 28 रनों की पारी खेलने के बाद टॉड मर्फी को अपना विकेट दे बैठे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़े…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="SA vs WI: केशव महाराज को भारी पड़ा विकेट का सेलिब्रेशन, ऐसी हुई भयंकर इंजरी, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा मैदान से बाहर" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/sa-vs-wi-2nd-test-match-south-africa-spinner-keshav-maharaj-got-injured-and-he-went-out-of-the-ground-on-stretcher-2355709" target="_blank" rel="noopener">SA vs WI: केशव महाराज को भारी पड़ा विकेट का सेलिब्रेशन, ऐसी हुई भयंकर इंजरी, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा मैदान से बाहर</a></strong></p>



Source link